Placeholder canvas

IND vs SL: गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग 11, इस दिग्गज बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता

गौतम गंभीर: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका की टीम भारत दौरे की शुरुआत नए साल में करेगी। भारतीय टीम की t20 स्क्वायड की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे दूसरी तरफ वनडे टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज से वापसी करेंगे।

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान अंगूठे की चोट खा बैठे थे और तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने जाने से पहले गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन चुनते हुए एक बड़े खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार-रहाणे फेल, पृथ्वी शाॅ ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

इन क्रिकेटरों को देखना चाहते हैं सलामी बल्लेबाज के तौर पर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान वनडे सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस दौरान उन्होंने कहा,”पारी की शुरुआत के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा के आगे देखना मुश्किल है। विराट कोहली नंबर तीन पर उतरेंगे। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर और श्रेयस अय्यर पांचवे नंबर पर खेलेंगे।”

आपको बताते चलें कि गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी अपने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को अंतिम 11 से बाहर कर दिया है।

अपनी बातचीत में गौतम गंभीर ने आगे कहा, “श्रेयस अय्यर को 5 नंबर पर देखना शानदार फॉर्म में हैं। उनके लिए पिछला डेढ़ साल बेहतरीन रहा है। हां शॉर्ट बॉल के खिलाफ कुछ समस्या रही है। वहीं, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को देख सकते हैं।”

ईशान किशन ने किया है बल्ले से दमदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में डबल सेंचुरी लगाई थी।

इशान किशन के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर कर दिया है।

वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या होंगे उपकप्तान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को साल 2022 में टीम का उप कप्तान घोषित किया गया था, लेकिन वे इस दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा कदम उठाते हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया है। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

ये भी पढ़ें :भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह और कौन बना कप्तान