Placeholder canvas

“मैं चाहता तो वो रुपये ले सकता था, मगर..”, सहवाग और गावस्कर पर भड़क उठे गौतम गंभीर, जानिए वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और बयान दिया है जिसके बाद मीडिया में उन्हें हाथों हाथ लिया जा रहा है।

अभी हाल ही में उनके द्वारा दिया गया बयान खूब वायरल हो रहा है। अब उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर वीरेंद्र सहवाग क्रिस गेल और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को निशाने पर लेते हुए तीखा हमला किया है।

दरअसल, गौतम गंभीर ने इन पूर्व क्रिकेटरों पर सीधे तौर पर हमला न करके भी करारा तंज किया है। उन्होंने हाल ही में पान मसाला ब्रांड का प्रचार करने के लिए नामचीन क्रिकेटरों को लताड़ लगाई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफें हो रही है।

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों के दरमियान कपिल देव, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर पान म’साला कंपनी के माउथ फ्रेशनर का विज्ञापन कर रहे थे। इसी को लेकर गौतम गंभीर ने कहा है कि कोई क्रिकेटर जिसे लोग रोल मॉडल मानते हैं। वह पैसा कमाने के लिए ऐसा क्यों कर सकता है, उन्हें नहीं समझ में आता है।

गौर करने वाली बात यह है कि न्यूज़ 18 का हवाला देते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि गंभीर के अनुसार,’उन्होंने अपनी लाइफ में कभी भी पान म’साला का विज्ञापन नहीं करने की ठानी है। और यह ना सिर्फ बल्कि भद्दा है बल्कि बड़ा दुखद। ऐसे में मैं एक बार फिर कहता हूं कि यदि आप अपना रोल मॉडल किसी को मान रहे हैं तो ऐसा करते वक्त थोड़ा सा सोचिए जरूर।

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे के लिए जारी हुआ शेड्यूल, 2 मैच अमेरिका में भी खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डिटेल

‘मैं चाहता तो वह रुपए ले सकता था मगर…’

गौतम गंभीर ने अपनी बातचीत में आगे कहा, ” मैं चाहता तो वो रुपये ले सकता था। लेकिन मैंने उसे छोड़ दिया क्योंकि मैं हमेशा इसमें यकीन करता हूं कि मुझे वो चाहिए जो मैं डिजर्व करता हूं।

सचिन तेंदुलकर को भी पान मसाला ब्रांड से 20-30 करोड़ का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने भी पान मसाला ब्रांड को मना कर दिया क्योंकि उन्होंने अपने पिता को वादा किया था कि वो कभी ऐसे विज्ञापन नहीं करेंगे। यही वजह है कि वो इस देश के सबसे बड़े रोल मॉडल हैं।”

3 करोड़ रुपए गंभीर ने इसलिए नहीं लिए थे अब किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि जब वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को छोड़े थे, तब उन्होंने एक पान मसाला कंपनी के ऑफर को ठुकराया था क्योंकि वह उनके सिद्धांतों के विपरीत था।

ये भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने चुनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को दिया मौका, देखें लिस्ट