Placeholder canvas

रोहित शर्मा का कौन हो सकता है बेस्ट ओपनर पार्टनर? केएल राहुल नहीं इस धाकड़ का गौतम गंभीर ने लिया नाम

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम निर्धारित की है जिसमें उन्होंने टीम के उप कप्तान केएल राहुल को ही टीम से बाहर कर दिया है वहीं इसी बीच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन को ओपनिंग करवाना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था जिसके बाद वह खुद को केएल राहुल, शुभमन गिल और शिखर धवन से आगे ले आए। मौजूदा समय में टीम इंडिया में रोहित शर्मा के साथ राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई देते हैं।

ईशान किशन हैं रोहित के बेस्ट पार्टनर

गौतम गंभीर के अनुसार ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग करना चाहिए ओपनर के लिए सिलेक्टर्स की पहली पसंद इशान किशन ही होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- 3 साल से टीम इंडिया में वापसी का कर रहा इतंजार, वर्ल्ड कप का भी रह चुका हिस्सा, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

वहीं गंभीर ने बताया कि मैं चाहता हूं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन रोहित के साथ भारतीय टीम की शुरुआत करें हालांकि इसमें किसी से कोई चर्चा की आवश्यकता नहीं है हाल ही में इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए बता दिया है कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है.

वही गंभीर ने कहा कि मैं इस बात को लेकर काफी ज्यादा हैरान हूं कि अभी भी सिलेक्टर्स को ओपनिंग की बात करना पड़ रही है। ईशान की बांग्लादेश के खिलाफ पारी के बाद यह चर्चा खत्म हो जानी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि ईशान के अलावा वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को भी चुना गया है।

श्रेयस अय्यर को भी किया टीम में शामिल

रोहित शर्मा और ईशान किशन को ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुनने के बाद नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली का तथा नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव का नाम लिया है।

वहीं इसके अलावा गौतम गंभीर ने नंबर 5 के लिए श्रेयस अय्यर को चुना है तो वही नंबर 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है।

गंभीर ने श्रेयस अय्यर पर कहा कि पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है हालांकि शॉर्ट बॉल उनकी कमजोरी रही है परंतु फिर भी वह आगे इसे मैनेज कर लेंगे। कोई भी खिलाड़ी हर चीज में सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें : सहवाग की तरह बल्ले से मचाता कहर, रोहित शर्मा का तोड़ चुका बड़ा रिकाॅर्ड, अब 4.5 गुना दाम देकर केकेआर ने खरीदा