Placeholder canvas

3 साल से टीम इंडिया में वापसी का कर रहा इतंजार, वर्ल्ड कप का भी रह चुका हिस्सा, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

एक समय टीम इंडिया के मुख्य ऑलराउंडर बन चुके विजय शंकर अब टीम से गायब हो चुके हैं। कभी सिलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर तो कभी चोट के कारण विजय शंकर टीम में लगातार अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे।

हालांकि विजय शंकर के पास भरपूर टैलेंट है परंतु उन्हें सिलेक्टर्स द्वारा समय-समय पर मौके नहीं मिले। यदि उन्हें सिलेक्टर्स मौके देते तो वह हार्दिक पांड्या की तरह ही भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर बन सकते थे।

साल 2018 में विजय शंकर को मिला भारतीय टीम में मौका

साल 2014 में विजय शंकर तमिलनाडु की डोमेस्टिक टीम का हिस्सा रहे थे। वही उस समय उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कई शानदार पारियां खेली थी जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे।

बता दें कि उस समय विजय शंकर ने 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे जिसके बाद उन्हें इंडिया ए से कॉल अप आ गया था। इसी तरह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद साल 2018 में विजय शंकर को भारतीय टीम में मौका दिया गया।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर लिया था विकेट

वहीं वनडे क्रिकेट में विजय शंकर ने कुछ ही समय में काफी ज्यादा उपलब्धि हासिल कर ली जिसके तहत उन्हें भारतीय वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल कर लिया गया।

वनडे क्रिकेट में 2019 में डेब्यू करने वाले विजय शंकर ने उसी साल अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद पर ही विकेट लेते हुए बेहतरीन डेब्यू किया था। वही वनडे क्रिकेट में विजय शंकर ने 2019 में 12 मैच खेलते हुए 223 रन बनाए तथा 4 विकेट भी अपने नाम किए। इसके अलावा भारत के लिए विजय शंकर ने 9 T20 मैच खेलते हुए 101 रन बनाए और 5 विकेट भी चटकाए।

पिछले 3 साल से कर रहे हैं टीम में वापसी का इंतजार

विजय शंकर अब पिछले 3 साल से भारतीय टीम में वापसी करने के लिए अपनी जगह तलाश रहे हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण विजय शंकर को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

वहीं बेहतर गेंदबाजी ऑलराउंडर में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर उनकी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके विजय शंकर एक बार फिर से भारतीय टीम में अवसर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान