Placeholder canvas

गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रणजी ट्रॉफी में पहले बल्ले से उड़ाई धज्जियां, फिर गेंद से मचाई तबाही

रणजी ट्रॉफी : हाल में मध्यप्रदेश और विदर्भ की टीम के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है। विदर्भ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए। जवाब ने बल्लेबाजी करने आई विदर्भ की टीम की हालत खराब है टीम ने अभी केवल 56 रन बनाए है जबकि उनके 5 विकेट गिर चुके हैं।

आवेश खान का ऑल राउंड प्रदर्शन, पहले बल्ले से मचाया धमाल अब लिया फाइव विकेट हॉल

इस मैच में जिस खिलाड़ी ने अभी तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह है लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आवेश खान। आवेश खान ने पहले गजब की बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के लगाकर 28 रन बनाए।

उसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मध्यप्रदेश के इतने बड़े टोटल के लिए सबसे ज्यादा योगदान रहा रजत पाटीदार का जिन्होंने शतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

जवाब में बल्लेबाजी करने आई विदर्भ की टीम को आवेश खान ने सेटल ही नहीं होने दिया। आवेश खान ने अभी तक कुल 5 विकेट ले लिए है। आवेश ने अभी तक 12 ओवर डाले है जिसमें उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

बल्ले के बाद गेंद से वो धमाल मचा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक रणजी ट्रॉफी में कुल 20 विकेट ले लिए हैं। जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

आवेश खान के आंकड़े

आवेश खान को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। आवेश भारत के लिए व्हाइट गेंद क्रिकेट के दोनों प्रारूप में डेब्यू कर चुके हैं।

वह अभी तक भारत के लिए कुल 20 मैच खेल चुके है जिसमें उनके नाम 16 विकेट हैं। जबकि 38 आईपीएल में उनके नाम 47 विकेट हैं। आवेश ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2022 में खेला था। तबसे वह भारतीय टीम से कॉल अप के इंतजार में हैं। उम्मीद है कि रणजी में उनके फॉर्म के बाद उन्हें जल्द ही जगह मिलेगी।

ये भी पढ़ें- आईपीएल के नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, ठोक दिए लगातार 5 शतक