Placeholder canvas

आईपीएल के नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, ठोक दिए लगातार 5 शतक

रणजी ट्रॉफी : अभिमन्यु ईश्वरन, भारत A के लिए खेलने वाले इस कमाल के बल्लेबाज को इस बार की आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने अपनी फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं बनाया। वहीं अभिमन्यु एक के बाद गजब की परियां खेलते जा रहे है। अब उन्होंने लगातार पांचवा शतक ठोक दिया है।

उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए अपने नाम पर बने स्टेडियम में ठोका शतक

देहरादून में अपने ही नाम के बने क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मैच में अभिमन्यु ईश्वरन ने एक बार फिर शानदार शतक लगाया। आपको बता दे कि 2005 के अभिमन्यु ने पिता ने उनके नाम पर ये स्टेडियम बनाया था। अभिमन्यु ईश्वरन के बचपन इसी स्टेडियम में खेलते हुए बीता हैं।

बंगाल के लिए खेलते हुए अभिमन्यु ने 287 गेंदों पर 165 रन बनाए। इसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था। ये इस खिलाड़ी का लगातार पांचवा शतक था।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर कहर बनकर टूटे, साथी गेंदबाज के साथ मिलकर चटकाए 6 विकेट

विजय हजारे ट्रॉफी से शुरू हुआ था शतक का सिलसिला, पिछली तीन पारियों में लगातार बनाया है 150 प्लस का स्कोर

उनके शतक लगाने का सिलसिला शुरू हुआ विजय हजारे ट्रॉफी से जहां उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए 122 रन की पारी खेली। उसके बाद इंडिया A की कप्तानी करते हुए उन्होंने दो मैच में दो शतक लगाए। पहले मैच में उन्होंने 141 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे में उनके बल्ले से 157 रन आए।

जिसके बाद उन्होंने अपना ये फॉर्म रणजी में भी जारी रखा। यहां उन्होंने नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए 170 रन बनाए। अब उत्तराखंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से एक बार फिर एक शानदार शतक आया और उन्होंने 165 रन की पारी खेली। वह लगातार तीन पारियों से 150 प्लस स्कोर बना रहे है।

आईपीएल में फिर भी नहीं खरीदा गया

इस शानदार फॉर्म के बावजूद भी उन्हें आईपीएल में खरीदार न मिलना थोड़ा चौंकाने वाला हैं। अभिमन्यु ईश्वरन, को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली थी।हालांकि वह प्लेइंग इन जगह नहीं बना पाए थे।

अगर अभिमन्यु इसी तरह से खेलते रहे तो आने वाले समय ने रेड गेंद क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- आरसीबी के धुरंधर ने रणजी ट्राॅफी में कूट डाले 121 रन, 24 साल के गेंदबाज ने चटकाए 4 विकेट, आवेश खान ने भी मचाया कहर