Placeholder canvas

शतक से चूका पंजाब किंग्स का धुरंधर, 11वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 3 छक्के, अर्जुन तेंदुलकर की टीम को मिली करारी हार

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच हुए रणजी मुकाबले को छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने नाम किया।

छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ की टीम एलिट ग्रुप C में नंबर पांच जबकि गोवा नंबर छह पर है।

टीम के टॉप चार बल्लेबाजों ने दिलाई टीम को शानदार शुरुआत, टेलएंडर्स ने भी किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने आई छत्तीसगढ़ की टीम को उनके टॉप चार बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जहां अनुज तिवारी ने 86 रन की पारी खेली वहीं दूसरे ओपनर शशांक चंद्राकर ने शतक लगाया।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: धोनी से सीखे गुरूमंत्र को टीम इंडिया के खिलाफ अपनाया, हार्दिक पांड्या के अरमानों पर फेर दिया पानी

इसके अलावा तीसरे नंबर पर आए आशुतोष सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स का हिस्सा और छत्तीसगढ़ के टीम के कैप्टन हरप्रीत सिंह ने भी शानदार 96 रन बनाए।

टीम के आखिरी के बल्लेबाजों ने भी 40 प्लस की परियां खेली। इस दौरान 11वें नंबर के बल्लेबाज रवि किरण ने तो तीन छक्के भी ठोक डाले उन्होंने नाबाद 46 रन बनाए। जिसके चलते टीम ने 531/9 पर पारी को डिक्लेयर किया।

स्नेहल की पारी नहीं आई गोवा के काम, टीम ने किया फॉलोऑन का सामना

जवाब में बल्लेबाजी करने आई गोवा की टीम के लिए स्नेहल कौठानकर ने 147 की नाबाद पारी खेली पर उन्हें ईशान गाड़ेकर (80) के अलावा किसी और का साथ नही मिला।

अर्जुन तेंदुलकर ने भी अंत में 32 रन की पारी खेली पर गोवा की टीम पहली पारी में केवल 359 रन बना पाई और फॉलो ऑन के चलते टीम को फिर बल्लेबाजी करने आना पड़ा।

दूसरे पारी में केवल ईशान का बल्ला चला और उन्होंने 59 रन बनाए। जिसके चलते टीम ने दूसरी पारी में 223 रन बनाए और छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 52 रन का टारगेट दिया जो टीम ने मात्र दो विकेट के नुकसान में बना जीत हासिल की। रवि किरण ने न केवल अच्छी बल्लेबाजी की बल्कि उन्होंने इस मैच में कुल 6 विकेट भी लिए।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर हुए फ्लाॅप, 27 साल के बल्लेबाज ने जड़ी सेंचुरी, रविंद्र जडेजा की टीम को मिली शर्मनाक हार