Placeholder canvas

5वीं बार कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाई गई कनिका कपूर, लेकिन डॉक्टर ने कही ये बात

New Delhi: बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई हैं। बता दें कि हाल ही में कनिका कपूर ने 5 वीं बार खुद का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट करवाया। जिसका रिल्जट नेगेटिव आया है। कनिका ने पिछले चार बार जो टेस्ट करवाया था वो सभी टेस्टे लगातार पॉजिटिव आए थे। यकीनन ही ये खबर कनिका कपूर के फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं होगी।

इस बार अपनी 5वीं टेस्ट रिपोर्ट बेबी डॉल हिटमेकर कनिका कपूर के लिए खुशखुबरी ले आई है। कनिका कपूर के कोरोना वायरस का इलाज लखनऊ में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज किया जा रहा था। लगातार कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव आने के बाद जाहिर हैं 5वीं नेगेटिव रिपोर्ट से कनिका और उनके परिवार को खुशी मिलेगी। उनकी ये टेस्ट रिपोर्ट आज ही यानी 4 अप्रैल को सामने आई। जिसमे कनिका नेगेटिव पाई गई।

ैाीूबूबह

हालांकि, अस्पताल में मेडिकल अधिकारियों ने कहा है कि वह अभी भी संगरोध में रहेगी। उन्हे एक बार फिर से टेस्ट करवाना होगा जिसकी रोपर्ट में नेगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से उन्हे छुट्टी देने का फैसला लिया जाएगा।

20 मार्च को, कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अपडेट के जरिए से घोषणा की कि वो नोवल कोरोना वायरस पॉजिटिव है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह टेस्ट के बाद से पूरी तरह से संगरोध में थी और लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रही थी। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा-“मैंने खुद का टेस्ट करवाया और मैं कोविद -19 के लिए पॉजिटिव पाई गई। मेरा परिवार और मैं अभी पूर्ण संगरोध में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में मेडिकल एडवाइज का पालन कर रहे हैं। जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनसे संपर्क काम चल रहा है।”