Placeholder canvas

दुबई में रह रहे जेठ ने मांगी मदद, पुलिस ने प्रे’ग्नेंट महिला को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

New Delhi: इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए भारत में लगे लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन आम लोगों के किसी देव दूत से कम नहीं है। लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर पुलिस की दरियादिली देखने को मिली है। हाल ही में पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया हैं जिससे उनकी खूब तारीफ हो रही हैं। दरअसल मथुरा में एक प्रग्नेंट लेडी का ले’बर पे’न हो रहा था,लॉक’डाउन की वजह से अस्पताल पहुंचनें दिक्कत हो रही थी, उस लेडीज के घर में सिर्फ एक बुढ़े पिता थे। ऐसे में दुबई रह रहे उस लेडी के जेठ ने मथुरा पुलिस को दुबई से फोन किया। फोन पर लेडी के जेठ ने अपने भाई की प्रेग्नेंट पत्नी का हालत के बारें पुलिस को बताया।

जिसके तुरंत बाद मथुरा पुलिस ने कर्रवही करते हुए उस प्रे’ग्नेंट को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम कर उस लेडी को अस्प’ताल भर्ती करवाया। उस लेडी के जेठ गजेंद्र चतुर्वेदी ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा-“मेरे छोटे भाई की गर्भव’ती पत्नी को मदद की ज़रूरत है। ”

ौैीूूबह

उन्होंने बताया कि 31 मार्च को उनके भाई की प्रे’ग्नेंट पत्नी को लेबर पै’न हुआ था। उनके भाई ने कई अस्पताल को फोन कर मदद मांगी लेकिन कोई बिना किसी परमिशन ने मदद नहीं कर रहा था। ऐसे में उन्हे दुबई से पुलिस के पास करना पड़ा और मदद मांगी पड़ी। गजेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार वो पुलिस के बहुत ही शुक्रगुजार है। क्योंकि पुलिस ने उनकी मुश्किल समय में मदद की, जिसके चलते डिलवरी सही से हो गई, आज जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ और खुश है।

वहीं इस प्रेग्नेंट लेडी की मदद करने वाले सीनियर पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा-“मैं खुद पेशे एक डॉक्टर हूं तो मुझे अच्छे से पता हैं कि ऐसे टाइम में प्रेग्नेंट लेडी का हालत कितनी सेंसटिव होती है। इसलिए जब गजेंद्र जी का फोन आया तो हमने जल्द से जल्द से ऐम्बुलेंस का इंतजाम किया, और बताए गए पते पर भेज दिया। इसके साथ ही मैं देश वासियों से कहना चाहूंगा कि जब भी पुलिस के मदद की जरूरत हो तो हमे फोन करें। हम उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।”