Placeholder canvas

GT vs RR: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, गुजरात टाइटंस टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव, जानें प्लेइंग -11

GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का लीग चरण संपन्न हो गया। अब आज यानी कि 24 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच ईडेन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से क्वालीफायर -1 खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा।

गुजरात टाइटंस ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान राॅयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में गुजरात टाइंटस की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स बिना बदलाव के साथ इस मैदान पर उतरी है।

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

ये रही राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।

राजस्थान के लिए बटलर से लेकर युजवेंद्र तक धमाल मचाने के लिए तैयार

Rajasthan Royals

आपको मालूम हो कि लीग चरण में Rajasthan Royals की टीम ने अपने अंतिम दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर दो पर पहुंचने में कामयाब रहे थे। मौजूदा सत्र में इस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज के नाम पर सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

एक तरफ जोस बटलर (Josh Butler) सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं तो दूसरी तरफ पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेकर लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) के सिर की शोभा बढ़ा रही है।

गुजरात के इन प्लेयर्स के कंधों पर होगा दारोमदार

Gujarat Titans

अब तक के सफर में शानदार प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाने वाली गुजरात टाइटंस के सामने प्ले ऑफ के मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम होगी। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Gujarat Titans के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस मुकाबले में शानदार लीडरशिप के अलावा बल्ले और गेंद से भी कमाल दिखाना होगा।

हार्दिक पांड्या ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल करते हुए 13 मुकाबले खेल कर 131.53 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी गेंदबाजी में कमाल करते हुए 14 मुकाबले खेल कर 22.89 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- GT vs RR : अगर कोलकाता में बारिश बनी विलेन, तो गुजरात-राजस्थान में कौन बनेगा विजेता? जानिए क्या हैं नियम