Placeholder canvas

GT vs RR : अगर कोलकाता में बारिश बनी विलेन, तो गुजरात-राजस्थान में कौन बनेगा विजेता? जानिए क्या हैं नियम

GT vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है। हालांकि यह मुकाबला खेला भी जाएगा या नहीं इस पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, जहां पर यह मुकाबला खेला जाना है वहां यानी कि कोलकाता का मौसम बेहद खराब है। आज के दिन वहां पर तेज बारिश के साथ तूफान की संभावनाएं भी बन रही है। यहां पर कुछ दिनों पहले भी तूफान आ चुका है जिसके कारण शहर के साथ-साथ ईडन गार्डन स्टेडियम में भी काफी नुकसान हुआ था।

ऐसी स्थिति में फैंस का में इस कौतूहल से भरा हुआ है कि राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला पहला क्वालीफायर मुकाबला आज खेला जाया गया नहीं। या फिर कहीं बारिश के चलते रद्द तो नहीं हो जाएगा? अगर ऐसा होता है तो किस टीम को इसका फायदा मिलेगा? इस बारे में हम आपको आगे बताते हैं।

बगैर क्वालीफायर -1 खेले फाइनल का टिकट कटा सकती है यह टीम

rr vs gt2भारत में क्रिकेट की देखरेख करने वाली संस्था यानी कि बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ़ के मुकाबलों के लिए गाइडलाइंस जारी की है। जिसमें इस बात का भी उल्लेख है कि अगर क्वालीफायर -1 रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में क्या होगा?

रूल्स के अनुसार यदि खराब मौसम, बारिश या फिर तूफान के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जाता है तो डायरेक्ट उस टीम को इसका लाभ मिलेगा जो अंक तालिका में शीर्ष पर होगी।

बात करें आगे लीग स्टेज में शीर्ष टीम की तो, गुजरात की टीम ने अपना लीग चरण का सफर 20 अंकों के साथ शीर्ष पर खत्म किया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (GT) को सीधे तौर पर फाइनल में प्रवेश मिलेगा। दूसरी तरफ अंक तालिका में नंबर दो पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स( Rajasthan Royals) को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर -टू में एलिमिनेटर की विजेता से मुकाबला खेलना होगा।

पांच ओवर का भी खेला जा सकता है मैच

rr vs gt

बीसीसीआई के दूसरे नए नियम के अनुसार, जहां तक संभव होगा मैच करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।इस बारे में बीसीसीआई का साफ तौर पर कहना है कि कम से कम 5 ओवर का ही मुकाबला ऐसी स्थिति में खेला जाना चाहिए।

अगर ऐसा भी संभव नहीं होता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा। और मान लीजिए कि अगर ऐसा भी नहीं होता है तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम डायरेक्ट फ़ाइनल में जगह बना लेगी।

कोलकाता के मौसम पर एक नजर

edenइंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला क्वालीफायर आज यानी कि 24 मई को खेला जाना है।अगर आज कोलकाता के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिन में तेज धूप खिली रहने की संभावना के साथ तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। दिन में बारिश और तूफान आने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है।

हालांकि, शाम को मुकाबले के समय तेज बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की गई है।अगर ऐसा होता है तो राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें- इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला