IPL 2023: हेटमायर के तूफान में उड़ा गुजरात टाइटंस, अंतिम ओवर में छक्का मारकर राजस्थान को बनाया विजयी
IPL 2023: हेटमायर के तूफान में उड़ा गुजरात टाइटंस, अंतिम ओवर में छक्का मारकर राजस्थान को बनाया विजयी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम ने गुजरात टाइटंस(GT) को हराकर शानदार जीत दर्ज की है।

बीते रविवार यानी कि 16 अप्रैल को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 177 लगाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हेटमायर के शानदार अर्धशतक की बदौलत 4 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली।

संजू सैमसन ने भी खेली कप्तानी पारी

बीते दिन खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटल द्वारा मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 32 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के उड़ाए। देवदत्त ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। संजू सैमसंग को नूर अहमद ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट करवाया था।

हेटमायर ने नाबाद पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत

राजस्थान रॉयल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे हेटमायर ने केवल 26 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 2 चौके लगाकर तकरीबन 215 के स्ट्राइक रेट से अधिक के साथ 56 रनों की नाबाद पारी खेली।

उन्होंने टीम को छक्का लगाकर जीत दिलाई। मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें :RR vs PKBS: “कोचों ने उसके पीछे बहुत काम किया..”,हार के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत रही थी खराब

मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (1) का विकेट खो दिया था। उन्हें हार्दिक पांड्या ने शुभ्मन गिल के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा। पारी के तीसरे ओवर में जोश बटलर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

जोस बटलर को मोहम्मद शमी ने बोल्ड मार कर पवेलियन की राह दिखाई थी। वन डाउन बल्लेबाजी के लिए आए बेहतरीन बल्लेबाजी के मूड में थे लेकिन उन्होंने 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।

बीच के ओवर में कप्तान संजू सैमसन और हेटमायर के मध्य 59 रनों की शानदार पारी से हुई थी। जहां से राजस्थान की टीम ने गति पकड़ी बाद में संजू सैमसन ने राशिद खान को बैक टू बैक तीन छक्के जड़े थे।

पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान की टीम को 7 रनों की दरकार थी। ऐसे में हेटमायर ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें :RCB vs MI: धमाकेदार जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली को लेकर कही ये बात