Placeholder canvas

कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज, टीम इंडिया में नंबर-6 पर मचाता था धमाल, अब 29 साल में ही खत्म हो सकता है करियर

टीम इंडिया में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ी दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी टीम में जगह बनाने में तो सफल होते हैं लेकिन वह ज्यादा दिनों तक टीम में टिक नहीं पाते हैं।

अगर खिलाड़ी एक बार टीम इंडिया में अंदर होकर बाहर गया तो उसके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी जमने के लिए तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद एक ऐसे खिलाड़ी की जगह खतरे में आ गई है जो टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कभी जान हुआ करता था। हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रह हैं वो हनुमा विहारी हैं।

क्या 29 साल की उम्र में ही खत्म हो जाएगा इस क्रिकेट खिलाड़ी का कैरियर?

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश की सरजमी पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला गया था जहां पर टीम इंडिया मेजबान टीम को 188 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है।

टीम इंडिया इन दिनों अलग ही रवैया से टेस्ट क्रिकेट खेल रही। भारत के लिए नंबर 6 पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में जमने के बाद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जगह टेस्ट टीम से छिन चुकी है। श्रेयस अय्यर से पहले नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी आते थे मगर अब माजरा बदल चुका है।

ये भी पढ़ें- बिग बैश लीग में बल्ले से मचाया धमाल, अकेले लड़ा, 37 गेंद में ठोके 62 रन, फिर भी टीम को नहीं दिला सका जीत

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ कर रहे नजरअंदाज

मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए सिर्फ छह टेस्ट मुकाबले ही खेलने हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50 से अधिक की औसत के साथ 508 रन निकले हैं। जबकि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 1 शतक और 4 अर्धशतक भी टेस्ट में बनाए हैं।

दूसरी तरफ हनुमा विहारी का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर जितना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ भी इस खिलाड़ी के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं।

लगातार फ्लॉप हो रहे थे हनुमा विहारी

भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2022 के जुलाई माह में इंग्लैंड के विरुद्ध बर्मिंघम में खेला था।

उस मुकाबले में हनुमा विहारी पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में केवल 11 रन ही बना सके थे। खास बात यह है कि इस बल्लेबाज के बल्ले से पिछले 3 सालों में टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं आया है।

टेस्ट क्रिकेट में दोबारा जगह मिलेगी, ऐसा सोचना भी है इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल

श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में भारत के लिए नंबर 6 पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करके कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

अब पूरी दुनिया में टेस्ट मुकाबले को ड्रा करने की बजाय टीमें जीतने के लिए आक्रमक क्रिकेट खेलने का तरीका अपना रही है। ऐसे में यह बात निश्चित तौर पर कही जा सकती है कि श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में रहने से हनुमा विहारी को जगह मिलना बड़ा ही कठिन है। अगर ऐसा हुआ तो महज 29 साल में हनुमा विहारी का अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN : पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऋषभ पंत ने किया कमाल तो श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास