Placeholder canvas

हरभजन सिंह ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 6 भारतीय और 5 विदेशी प्लेयर की दी जगह, देखें लिस्ट

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी आईपीएल 2022 बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम बनाई। इस टीम में उन्होंने दुनिया की सबसे अमीर और सबसे लोकप्रिय टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल किए।

रोहित शर्मा, विराट कोहली को नहीं मिली जगह, हार्दिक को दी टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी

images 1

भारत के पूर्व फिरकी गेंदबाज की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई बड़े नाम शामिल नहीं थे। उन्होंने पहले ही आईपीएल में अपने टीम को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को कप्तान की जिम्मेदारी दी।

हार्दिक इस आईपीएल सबसे सफल कैप्टन रहें। उन्होंने 16 मैच में कुल 12 में जीत हासिल की। इतना ही नहीं उन्होंने फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन किया।

के एल राहुल और जॉस बटलर को रखा बतौर सलामी बल्लेबाज 

images 4

हरभजन सिंह ने अपनी टीम में छह भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी। सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जॉस बटलर और सीजन में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के एल राहुल को रखा।

बटलर ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में रिकॉर्ड 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी वहीं राहुल ने नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 15 मैचों में 616 रन बनाए।

राहुल त्रिपाठी को भी टीम में दी जगह

download 1

नंबर 3 स्थान पर, हरभजन ने अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी को जगह दी, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए इस नम्बर पर काफी रन बनाए। उम्मीद थी की उन्हें भारतीय टीम से भी इस प्रदर्शन के बाद कॉल अप आयेगा पर ऐसा नहीं हुआ।

दिनेश कार्तिक ने भी टीम में बनाई जगह, बतौर ऑल राउंडर आंद्रे रसल के साथ गए हरभजन

images 5

उनके अलावा, पंजाब किंग्स के पावर-हिटर लियाम लिविंगस्टोन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिनेश कार्तिक को भी हरभजन की ग्यारह में जगह मिली। दिनेश ने इस साल शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई। हरभजन की इस टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी शामिल है। आंद्रे ने केकेआर के लिए बल्ले और गेंद दोनों से टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।

उमरान मालिक को भी टीम में दी जगह, बतौर स्पिनर राशिद खान और युजवेंद्र पर जताया भरोसा

images 6

गुजरात टाइटंस के लिएं खेलने वाले अफगानिस्तान के अनुभवी ऑफ स्पिनर ने राशिद खान और इस साल के पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल को अपने दो स्पिनरों के रूप में चुना। वहीं उन्होंने इस साल इमर्जिंग ऑफ द सीजन जीतने वाले उमरान मलिक को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया। मलिक के साथ उन्होंने जोश हेजलवुड को टीम में जगह दी।

हरभजन सिंह की आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और जोश हेजलवुड।