Placeholder canvas

लंबे समय बाद मैदान पर होगी हरभजन सिंह की वापसी, प्रमुख टी20 टूनामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया है कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सितंबर में आयोजित होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) से क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग Virendra Sehwag, ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan), कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee), पूर्व श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Muralidharan) के अलावा हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अंग्रेज टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) भी इस लीग का हिस्सा बनेंगे।

मैदान में वापसी को लेकर रोमांचित हैं भज्जी

BHAJJI1लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सत्र में कुल 4 टीमें हिस्सा लेंगी और 110 पूर्व क्रिकेटर भी इसमें शामिल होंगे। पहली बार इस लीग का हिस्सा बनने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,” मैदान पर वापसी करने को लेकर रोमांचित हूं।”

आपको बताते चलें कि इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लैंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी लीजेंड लीग क्रिकेट के अगले सेशन के लिए प्लेयरों के ड्राफ्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं।

कुछ ऐसा रहा है भज्जी का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर

bhajji at p

साल 1998 में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 103 मुकाबले खेल कर 2.84 की इकोनॉमी और 32.5 की औसत के साथ कुल 417 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे मैच खेल कर 4.31 की इकोनामी और 33.4 की औसत के साथ कुल 269 विकेट झटके थे। टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा हरभजन सिंह ने 28 टी-20 मुकाबले खेल 25 विकेट अपने नाम किए थे।

गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले एडिशन में इंडिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भारत, एशिया और शेष विश्व की टीमों में बांटा गया था।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG ODI : टीम इंडिया ने फ्लॉप टॉप ऑर्डर की वजह से गंवाया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला