Placeholder canvas

रोहित-विराट नहीं बल्कि ये दो धुरंधर बनाएंगे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को चैम्पियन, हरभजन सिंह ने बताया नाम

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की सरजमी पर किया जाना है। मेजबान टीम ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में घरेलू मैदान पर जीता था। टीम इंडिया साल 2013 के बाद से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करके आईसीसी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करें।

अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन दो खिलाड़ियों के नाम उजागर किए हैं जो टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

दरअसल, हरभजन सिंह ने जिन दो खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है वह खिलाड़ी ना तो विराट कोहली है और ना ही कप्तान रोहित शर्मा है। हरभजन का मानना है कि साल 2030 के वनडे वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा और शुभ्मन गिल भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के मंच पर कहां है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शुभ्मन गिल को शामिल किया जाएगा। यह खिलाड़ी घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए तेजी से रन बनाएगा।

हरभजन सिंह को सबसे ज्यादा उम्मीद है इस खिलाड़ी

हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा,’यदि टीम इंडिया के बारे में बात करूं तो यह आपकी ओपनिंग साझेदारी की है, जिसको रन बनाने होंगे। बहुत कुछ रोहित शर्मा पर भी डिपेंड करने वाला है, लेकिन शुभ्मन गिल से मुझे बहुत उम्मीदें हैं कि वह टीम का हिस्सा बनेंगे।

अगर आप इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करेंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मुझे लगता है कि शुभमन महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वाले हैं। वह टीम इंडिया के लिए घरेलू परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।’

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

गेंदबाजी में भारत को फायदा पहुंचाएंगे रविंद्र जडेजा

हरभजन सिंह ने अपनी बातचीत में रविंद्र जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’ गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा अगर वह आग उगलते हैं जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में देखा था। जहां पर उन्होंने 20 से अधिक विकेट अपने नाम किए थे। तो या टीम के लिए फायदे का सौदा होगा।’

भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

गौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी किसी एक देश की ही कंधों पर होगी। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त तौर पर मेजबानी की थी। लेकिन इस बार के सारे मुकाबले भारत में ही खेली जाएंगे।

ये भी पढ़ें :Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने ठोकी सेंचुरी, 28 साल के बल्लेबाज ने भी मचाया गदर, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल