Placeholder canvas

IND vs SL: पहले टी20 से हार्दिक पांड्या कर सकते हैं इस स्टार खिलाड़ी को बाहर, खेल चुका है 141 इंटरनेशनल मैच

3 जनवरी से भारत बनाम श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बीसीसीआई ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है जिसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

ऐसे में यह खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण बन सकता है बता दें कि श्रीलंका की टीम T20 फॉर्मेट में खतरनाक टीमों में से एक मानी जाती है।

बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को मौका देकर मारी अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

इस साल श्रीलंका ने भारतीय टीम को एशिया कप T20 2022 के सुपर 4 मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने में अहम रोल निभाया था वहीं बाद में श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब भी जीता था।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत की जगह कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? रेस में ये 3 खिलाड़ी

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या एक भी मैच हारना पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में वह खिलाड़ी इस सीरीज में बेंच पर बैठा दिखाई दे सकता है।

भारतीय टीम के लिए बन सकता है हार की वजह

गौरतलब है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करेंगे।

चहल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने पिछले 10 पारियों में केवल 10 विकेट हासिल किए हैं। वही 4 मुकाबलों में तो एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी।

बताते चलें कि युजवेंद्र चहल ने अब तक 70 वनडे और 71 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उन्हें 141 इंटरनेशनल मैच का अनुभव है।

हार्दिक पांड्या नहीं लेंगे कोई रिस्क

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में यूज़वेंद्र चहल को हार्दिक पांड्या अपने टीम में शामिल नहीं करेंगे क्योंकि हार्दिक पांड्या कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

यदि वह युजवेंद्र चहल को टीम में लेते हैं तो चहल हार के सबसे बड़े गुनहगार बन सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या यूज़वेंद्र चहल की जगह अपनी प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया चयनकर्ता बनने के लिए मांगे आवेदन, होनी चाहिए ये जरूरी योग्यता