Placeholder canvas

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत की जगह कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? रेस में ये 3 खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) का पिछले दिनों एक्सीडेंट हुआ था। सड़क दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट है।

घायल ऋषभ पंत को चोट से उभरने में काफी समय लग सकता है, ऐसे में फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनके हिस्सा लेने पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

ऋषभ पंत को ठीक होने में लगेगा इतना समय

मान लीजिए कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत फिट होकर टीम में नहीं लौटते हैं तो उनकी जगह पर टेस्ट सीरीज में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को चयनकर्ता मौका देंगे? ऐसी परिस्थिति में टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता ईशान किशन, केएस भरत और उपेंद्र यादव को मौका दे सकते हैं।

ऋषभ पंत की कार दिल्ली से रुड़की जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अभी उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत को ठीक होने में दो से लेकर 6 महीने का समय लग सकता है।

ऋषभ की जगह लेने के लिए यह विकेटकीपर है सबसे आगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तीन विकेट कीपर दौड़ में शामिल है। ऋषभ की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त विकेटकीपर केएस भरत को माना जा रहा है। इस खिलाड़ी को पिछले कुछ दिनों में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम की स्क्वायड में जगह दी गई थी। लेकिन इस बल्लेबाज को अभी भी अपनी टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- कभी होती थी धोनी से तुलना, 12 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा कहर

इन खिलाड़ियों पर भी है बीसीसीआई की नजर

ऋषभ की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन ऐसी संभावना है कि ईशान किशन और उपेंद्र यादव भी दौड़ में शामिल हैं।

आपको बताते चलें कि ईशान किशन और संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में अपने-अपने राज्यों के लिए मौजूदा समय में क्रिकेट नहीं खेली है। मगर केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि उपेंद्र यादव से केस भरत को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उपेंद्र यादव ने 45 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऐसे में इस खिलाड़ी के चयन को खारिज नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेलेगी। दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा एवं आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल का जानिए ताजा हाल, भारत समेत ये 4 टीमें रेस में शामिल, देखें लिस्ट