Placeholder canvas

हार्दिक पांड्या ने चुनी IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

मौजूदा समय में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का बड़े ही रोमांचक अंदाज में आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आधे से अधिक सफर लगभग समाप्त हो चुका है और टूर्नामेंट अपने चरम की ओर बढ़ चला है। ऐसे में आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी पिछली आईपीएल टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अंडर में खेलते थे।

मगर इह जब उन्होंने अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है तो उन्होंने एक मामले में रोहित को दरकिनार किया है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान नहीं बनाया है। ऐसे में आइए जानते हैं रोहित शर्मा को कप्तान ना बनाकर हार्दिक पांड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन का कप्तान किसे चुना है।

रोहित को कप्तानी के लिए नहीं बल्कि इस काम के लिए चुना है पांड्या ने

rohit gayle 1

वर्तमान आईपीएल सत्र में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन की पारी की शुरुआत का जिम्मा हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को दिया है। ऐसे में माना जा सकता है कि हार्दिक पांड्या ने काफी सूझबूझ के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी जोड़ी को मौका दिया।

कुछ ऐसा है हार्दिक पांड्या की टीम का मध्यक्रम

virat@ind

हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन पर भारत के जाने-माने बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है। उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को जगह दी है।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए नंबर पांच पर बैटिंग के लिए टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को स्थान दिया है। सुरेश रैना को mr.ipl के नाम से भी पुकारा जाता है। हालांकि वह इस बार आईपीएल में शिरकत नहीं कर रहे हैं।

MS Dhoni को सौंपी अपनी टीम की कमान

Ms Dhoniभारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है साथ ही उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए बी धोनी को चुना है। धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है।

हार्दिक की टीम में शामिल हैं यह आलराउंडर

rashid bowl

हार्दिक पांड्या ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन में सातवें स्थान पर खुद को और नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए सुनील नरेन को रखा है। इसके अलावा उन्होंने नंबर 9 पर अफगानिस्तान की दिग्गज राशिद खान को जगह दी है।

इन्हें सौंपी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी

bumrah malingta

हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम की गेंदबाजी को धार देने के लिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया है। हार्दिक पांड्या ने बड़ी ही चतुराई के साथ दो दिग्गज तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है।

हार्दिक पांड्या ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।

ये भी पढ़ें- वीडियो: 40 की उम्र में दिखी धोनी की चीते सी फूर्ती, मैक्सवेल को किया रन आउट, देखते रह गए विराट कोहली