skip to content

“सदमे में हूं..आहत हूं..”,10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या का आया बड़ा बयान

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के साथ लंबे अरसे बाद टीम के आईसीसी के टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद भी टूट गई है।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। भारत की सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है।

इंग्लैंड से हारने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को है इस बात का दुख

अंग्रेजों के सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना दुख बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’सदमे में हूं। निराश हूं और आहत हूं… हम सभी के लिए इसे हार को लेना मुश्किल है। अपनी टीम के साथियों के लिए हार्दिक पांड्या ने कहा- हमने जो बॉन्ड बनाया है, उसका मैंने आनंद लिया है। हम हर कदम पर एक-दूसरे के लिए लड़े। हमारे सहयोगी स्टाफ़ को उनके अंतहीन समर्पण और महीनों की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।’

फैंस को कहा शुक्रिया

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान फैंस के अपार स्नेह को लेकर ट्वीट करते हुए कहा,”हमारे प्रशंसकों के लिए जिन्होंने हर जगह हमारा समर्थन किया, हम हमेशा आभारी हैं। यह इस तरह होने का मतलब नहीं है, लेकिन हम लड़ते रहेंगे।”

आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 मुकाबलों में 128 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी 63 रनों की शानदार पारी खेली थी।

T20 वर्ल्ड कप 2022 में किया ऑलराउंडर प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 63 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 8 विकेट भी अपने नाम किए। भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 10 विकेट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने नाम किए थे।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से सफर समाप्त हो चुका है। ऐसे में अब टीम इंडिया आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है जबकि T20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 5 कारण, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, आखिरी सबसे अहम