skip to content

न्यूजीलैंड दौरे पर क्यों नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़? जानिए कौन होगा भारतीय टीम का मुख्य कोच

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर सफर थम गया है। ऐसे में कई खिलाड़ी घर लौटेंगे जबकि कई खिलाड़ी पास में ही न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंचेंगे।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के टूर पर तीन टी-20 और तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के कई दिग्गजों को आराम दिया गया है। ऐसे में T20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी। अगर मीडिया में आ रही खबरों पर गौर करें तो इसी बीच के लिए टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी आराम दिया गया है।

वीवीएस लक्ष्मण को सौंपा जा सकता है कार्यभार

कीवी दौरे पर टीम इंडिया के राहुल द्रविड़ को आराम देकर उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ दोबारा पुरानी पोजीशन में नजर आएंगे।

आपको बताते चलें कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा स्टाफ के अन्य लोगों को भी आराम देने का फैसला किया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है।

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड के टूर के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने पहले ही दोनों टीमों (टी20 और वनडे) का ऐलान कर दिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

इन दिग्गजों को दिया गया है आराम

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और आर अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

यह सभी दिग्गज खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप खेल कर सीधा भारत लौटेंगे। टीम इंडिया को नवंबर के महीने में बांग्लादेश दौरे पर क्रिकेट खेलनी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारतीय टीम कीवी दौरे पर सबसे पहले 18 नवंबर को पहला t20 मैच वेलिंगटन में खेलेगी। 20 नवंबर को दूसरा T20 मुकाबला माउंट मऊंगनुई में खेला जाना है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला 22 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

T20 सीरीज संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की T20 स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभ्मन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे स्क्वायड

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या के लिए दी कुर्बानी, जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल, देखें वीडियो