Placeholder canvas

कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या के दिखे असली तेवर, सूर्या को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

हार्दिक पांड्या: भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 65 रनों से न्यूजीलैंड को हरा दिया। इसके साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में अब दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज मे बड़ी बढ़त बना चुकी है।

आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन बनाए थे। जबकि इशान किशन ने 36 रनों का योगदान दिया था। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा कप्तान केन विलियमसन ने 61 रन बनाए। इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से डेविन कान्वे ने 25 रनों का योगदान दिया।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से आज सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा ने हासिल किए। वही दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए थे।

सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाया गदर

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाल मचाते हुए 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़कर 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 111 रनों की पारी के दौरान 217 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

ऐसा रहा न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड का पहला विकेट फिन एलेन (0) के रूप में पवेलियन लौटा हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डिवॉन कन्वे ने 25 रनों का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेरिल मिचेल ने 10 रन बनाए।, हालांकि कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे।

उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रनों की पारी खेली। उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। केन विलियमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 117 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर तो हुड्डा ने झटके 4 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

जीत के बाद हार्दिक पांड्या की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा ,”इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन निश्चित रूप से सूर्या की यह एक विशेष पारी थी।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि ‘गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन दिखाया और यह मानसिकता में आक्रामक होने के बारे में था। इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं होता है, लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है। परिस्थितियां बहुत गीली थीं, इसलिए इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है।”

अपनी बात को जारी रखते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं। मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता पर खुश होते हैं। और यह महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं पता (अगले मैच में बदलाव के बारे में)। मैं टीम में सभी को एक मौका देना चाहता हूं, लेकिन यह सिर्फ एक और मुकाबला है, इसलिए यह थोड़ा मुश्किल है।”

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: 65 रन से मिली हार के बाद केन विलियमसन का छलका दर्द, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार