Placeholder canvas

IND vs NZ: 65 रन से मिली हार के बाद केन विलियमसन का छलका दर्द, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की तरफ से इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन बनाए थे। जबकि इशान किशन ने 36 रनों का योगदान दिया था। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा कप्तान केन विलियमसन ने 61 रन बनाए। जबकि डेविन कान्वे ने 25 रनों का योगदान दिया।

कप्तान केन विलियमसन ने अकेले ही संघर्ष करते आए नजर

भारत द्वारा मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट गये। हालांकि, कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे।

उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रनों की पारी खेली। उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। केन विलियमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 117 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

विलियमसन ने की सूर्यकुमार की तारीफ

मैच के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने शतकवीर सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की।

केन विलियमसन ने कहा कि “मैं सूर्यकुमार के बारे में कहूंगा, उनकी पारी बेहद ही शानदार थी। बाद में लक्ष्य का पीछा करते वक्त पिच पर स्विंग मिला। भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।”

सूर्या को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मैंने अब तक जितनी भी पारियां देखी हैं उनमें से एक बेहतरीन थी। आज सूर्या के जो शॉट थे उनमें से कुछ मैंने पहले कभी नहीं देखे। वे उत्कृष्ट थे।”

हार की बताई प्रमुख वजह

अपनी बात को जारी रखे हुए केन विलियमसन ने कहा कि, “यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। हमें गेंद से गति नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी गति नहीं मिली। यह निराशाजनक था। चेज में भारत ने कुछ स्विंग हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए कमजोर क्षेत्रों को देखना और सुधार करना महत्वपूर्ण है।”

कीवियों की शुरुआत रही खराब

भारत द्वारा मिले 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही न्यूजीलैंड का पहला विकेट फिन एलेन (0) के रूप में पवेलियन लौटा हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डिवॉन कन्वे ने 25 रनों का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेरिल मिचेल ने 10 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने खेली थी दमदार शतकीय पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाल मचाते हुए 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़कर 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 111 रनों की पारी के दौरान 217 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, भारत vs न्यूजीलैंड के बीच बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड