Placeholder canvas

फाइनल में पहुंचने के बाद हार्दिक पांड्या के बदले तेवर, शुभमन के अलावा इस विदेशी खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा

आईपीएल (IPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

क्वालीफायर टू मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रनों पर ढेर हो गई। मुकाबले में टीम की शानदार जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है।

‘सुपरस्टार साबित होंगे शुभमन गिल’

मुंबई इंडियंस को हराने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पीछे काफी मेहनत लगती है। वे अभ्यास करते रहते हैं, जो दर्शाता है। मुझे लगता है कि वह जिस स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ चल रहे हैं वह अद्भुत है। (शुभमन पर) आज की पारी बेहतरीन में से एक थी, वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे।

ऐसा लगा कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह मार रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सुपरस्टार होंगे।”

ये भी पढ़ें : IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी

इस बात से बहुत खुश हैं गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या

उन्होंने आगे कहा,’हर कोई अपनी जिम्मेदारी लेता है। (राशिद पर) मुझे लगता है कि हमने उसके बारे में काफी बात कर ली है। जब टीम मुश्किल स्थिति में होती है तो मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी, अपना 100% देना होगा। नॉकआउट किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हूं।’

ऐसा रहा है मुकाबला

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई गुजरात टाइटंस की टीम ने सबसे पहला विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में खोया। उन्होंने टीम के लिए 16 गेंदों पर 18 रन बनाए।

उनके साथी ओपनर खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के लगाकर 129 रन की पारी खेली। साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों पर 43 रन बनाए और वह रिटायर हर्ट आउट होकर पवेलियन लौटे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए 13 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 28 रनों का योगदान दिया जबकि राशिद खान 5 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ नाबाद पवेलियन लौटे।

दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक 61 रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। जबकि तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 43 रन बनाए थे और कैमरून ग्रीन ने आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया था।

मुंबई इंडियंस की अगर इन तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन को हटा दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू पाया था। ऐसे में टीम को 62 रनों से हार झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट