Placeholder canvas

IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ आखिरी मैच DLS और बारिश के चलते ड्रॉ रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से डिवॉन कन्वे और ग्लेन फिल्लिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 30 रन बनाए।

आखिर के ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए ढेर, 30 रन जोड़ गवाएं 7 विकेट

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट जल्द गवां दिया। पर उसके बाद दूसरे और तीसरे विकेट के लिए कुछ आक्रमक साझेदारी हुई जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 15 ओवर पूरे होने तक 3 विकेट के नुकसान में 130 रन बना लिए थे।

लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से 180 तक पहुंच जाएगी पर यहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने से पहले केवल 30 रन और जोड़ने दिए। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार चार विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश ने बिगाड़ा मजा, DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

कप्तान हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। टीम ने महज 21 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। बीच बीच में बारिश भी दखल देती रही।

9 ओवर पूरे होने पर भारत को जीत के लिए DLS के अनुसार 76 रन चाहिए थे। भारत की टीम अभी तक DLS के अनुसार अच्छा ही खेल रही थी। हार्दिक 15 गेंदों पर 27 रन बना के क्रीज पर थे, वहीं दीपक हुड्डा 9 रन बना चुके थे।

गौरतलब है कि 8 ओवर पूरे होने पर भारत का स्कोर 69 रन था। भारत को यहां से 7 और रन की आवश्यकता थी। पर हार्दिक फॉर्म में होने के बावजूद बड़े शॉट लगाने में विफल रहे और केवल सिंगल्स लेते रहे। जिसके चलते 8वें ओवर में केवल 6 रन आए। उसके बाद बारिश के कारण खेल आगे संभव नहीं हो पाया और DLS के अनुसार मैच ड्रॉ रहा।

अगर उस 8 वें ओवर में हार्दिक एक भी अच्छी शॉट लगा देते तो भारत ये मैच अपने नाम कर सकती थी। 8वें ओवर में हार्दिक की ये गलती टीम को भारी पड़ी और न्यूजीलैंड और भारत के बीच ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: आखिरी T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, मोहम्मद सिराज ने किया कमाल तो अर्शदीप ने रचा इतिहास