Placeholder canvas

“वो हमारे हाथ में नहीं…”, प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद भी सूर्यकुमार यादव के मन में रह गई ये कसक

सूर्यकुमार यादव : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले को बारिश के कारण टाई कोशिश किया गया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 19.4 ओवर में 160 स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 75 रन बनाकर अपने चार विकेट खो दिए। ऐसे में बारिश आ गई और मुकाबले को टाई घोषित करना पड़ा। भारत के लिए इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “अब तक जिस तरह से चीजें चली उससे वास्तव में खुश हूं, यहां पूरा खेल खेलना पसंद करता और जैसा कि सिराज ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है।”

अपनी बात को जारी रखते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “दबाव हमेशा बना रहता है और साथ ही मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं, बस क्रीज पर जा रहा हूं और खुद को अभिव्यक्त कर रहा हूं। क्रीज पर किसी भी सोच के साथ नहीं जाता हूं। खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करते हैं, फिलहाल ये सब ठीक है।”

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: आखिरी T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, मोहम्मद सिराज ने किया कमाल तो अर्शदीप ने रचा इतिहास

दूसरे टी20 में लगाया था शानदार शतक

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 मुकाबले मेजबानों के खिलाफ 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द किया गया था। प्रीति मुकाबले में सूर्य कुमार यादव के बल्ले से 10 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन निकले हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज से पहले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वर्षा से प्रभावित रही पूरी सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन T20 मुकाबलों की सीरीज संपन्न होने के बाद 25 नवंबर से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। भारत के लिए तीसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम