Placeholder canvas

सीरीज जीत के बाद शुभमन गिल पर हुई पैसों की बारिश, हार्दिक पांड्या भी हुए मालामाल, राहुल त्रिपाठी की पलटी किस्मत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सीरीज के डिसाइडर टी20I में मिली जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है।

कल हुए इस मुकाबले ने शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से कमाल किया। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या पूरे सीरीज में लाजवाब रहे हैं। भारत की इस साल ये चौथी सीरीज जीत हैं। टीम का प्रदर्शन अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज में देखने लायक होगा।

प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल

शुभमन गिल ने कल 126* रन बनाए। टी 20I में शतक लगाने वाले वह सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। न्यूजीलैंड की टीम शुभामन के व्यक्तिगत स्कोर से भी 66 रन पीछे रही। शुभमन की ही पारी इस मैच का एक्स फैक्टर रही।

ये भी पढ़ें- जो विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं कर सके, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, सुरेश रैना को भी छोड़ा पीछे

उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बना टीम का स्कोर 234 पहुंचाने में अहम योगदान दिया। शुभमन मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इसके लिए 1 लाख रुपए की प्राइज मनी भी दी है। इसके अलावा हुंडई फाइव प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी उन्होंने 1 लाख रुपए प्राइज मनी दी गई।

राहुल त्रिपाठी बने गेम चेंजर ऑफ द मैच

इसके अलावा तीसरे नंबर पर आकर 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को गेम चेंजर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। राहुल को 1 लाख रुपए की प्राइज मनी इस दौरान दी गई। राहुल ने अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए।

कप्तान हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, इस सीरीज में लिए पांच विकेट

इसके अलावा सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इसके लिए हार्दिक को ढाई लाख रुपए की प्राइज मनी मिली।

हार्दिक ने इस पूरे टूर्नामेंट में टीम का सामने से प्रतिनिधत्व किया। हार्दिक ने इस पूरे टूर्नामेंट में जहां 5 विकेट लिए वहीं 66 रन भी बनाए। जिसमें डिसाइडर मैच में एक चार विकेट हॉल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा