Placeholder canvas

IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

टीम इंडिया द्वारा मिले 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मुकाबले में महज 68 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 168 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अहमदाबाद में तीसरा t20 मुकाबला हारने के बाद मेहमान टीम ने 2-1 से t20 सीरीज गंवा दी है। मुकाबले में मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ‌डेरिल मिचेल ने बनाए। जबकि मिचेल सैंटनर ने 13 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए।

मेहमान टीम ने 21 रनों पर खोए थे पांच विकेट

भारत द्वारा मिले 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट 4 रनों के कुल योग पर गंवा दिया था। इसके बाद टीम को दूसरा झटका भी इसी स्कोर पर लगा। मेहमान टीम ने अपना तीसरा विकेट 5 रनों के कुल योग पर खोया। टीम के स्कोर में अभी 2 रनो का ही इजाफा हुआ था कि टीम का चौथा विकेट भी गिर गया। कीवी टीम ने अपना पांचवा विकेट 21 रनों पर गंवा दिया था।

ये भी पढ़ें : यूसुफ पठान ने 7वें नंबर पर 134 के स्ट्राइक से मचाया गदर, उड़ाए 2 गगनचुंबी छक्के, फिर भी टीम को मिली हार

हार्दिक और अर्शदीप ने दिए मेहमान टीम को शुरुआती झटके

भारत द्वारा मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट 21 रनों पर ही खो दिए थे। मेहमान टीम को शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने दो झटके दिए जबकि अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट शुरुआत में ही उखाड़े। शिवम मावी ने एक विकेट लिया जबकि उमरान मलिक को एक सफलता मिली। इन खिलाड़ियों ने शुरुआत में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़े झटके दिए थे।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमरान मलिक और शिवम मावी को भी 2-2 विकेट मिले।

भारत के लिए शुभमन लगाया था शानदार शतक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 126 रन शुभ्मन गिल ने बनाए थे। उन्होंने नाबाद पारी के दौरान 63 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्के भी लगाए थे।

इस दौरान उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। भारत के लिए राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों का योगदान दिया था ।जबकि हार्दिक पांड्या ने आउट होने से पहले 30 रन बनाए थे। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने भी 11 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 24 रनों का योगदान दिया था।

गौरतलब है कि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने वाली टीम इंडिया ने t20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 21 रनों से जीता था। दूसरे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। अब टीम इंडिया ने अहमदाबाद मुकाबला 168 रनों से अपने नाम करके सीरीज जीत ली है।

ये भी पढ़ें : तैयार हो रहा दूसरा आरपी सिंह, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा