Placeholder canvas

IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास फिर भी भारत को नहीं दिला पाई जीत, मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम टी 20 विश्व कप के सेमीफनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हार कर विश्व कप की दावेदारी से बाहर हो गई हैं। कल कैप टाउन में हुए एक हाई स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जहां 172/4 रन बनाए वहीं भारत 20 ओवर के अंत में मात्र 167 रन बना पाई।

मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

1. प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरणों में भारत के लिए हार का सबसे छोटा अंतर (रनों से) :-

5 रन – बनाम AUS सेमीफ़ाइनल में, कल
9 रन – बनाम इंग्लैंड फाइनल में, 2017
18 रन – बनाम NZ सेमीफ़ाइनल, 2019 में

2. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में रनआउट होने वाले भारतीय कप्तान :-

अंजू जैन बनाम न्यूजीलैंड, 2000
एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
मिताली राज बनाम इंग्लैंड, 2017
झूलन गोस्वामी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010
हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, कल

3. महिला टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में अर्धशतक जड़ने के बाद हारने वाले कप्तान

मेग लैनिंग – 52 v WI, 2016
हरमनप्रीत कौर – 52 v ऑस्ट्रेलिया, कल

4. महिला टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में अर्धशतक लगाने के बाद रनआउट होने वाले कप्तान :-

मेग लेनिंग बनाम इंग्लैंड, 2016
हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, कल

5. महिला टी-20 विश्व कप में भारतीयों द्वारा चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी :-

134 – हरमनप्रीत और जेमिमा बनाम न्यूजीलैंड, 2018
72 – हरमनप्रीत और ऋचा बनाम वेस्टइंडीज, 2023
69 – हरमनप्रीत और जेमिमा बनाम ऑस्ट्रेलिया, कल

6. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर :-

8* – बेथ मूनी बनाम भारत
7 – सोफी डिवाइन बनाम साउथ अफ्रीका
7 – स्मृति मंधाना v ENG
7 – स्टेफनी टेलर बनाम एसएल
6 – स्मृति मंधाना v AUS
6 – मेग लैनिंग बनाम इंग्लैंड

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

7. महिला टी20 वर्ल्ड कप में स्टंप आउट होने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर :-

सिलहट, 2014 में एलिसा हीली बनाम IRE
एलिसा हीली बनाम IND, केप टाउन में कल

8. 150+ स्ट्राइक-रेट पर 50+ स्कोर करने के बावजूद महिला T20 WC मैच हारने वाली खिलाड़ी:

डियांड्रा डॉटिन 53(25) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009
हरमनप्रीत कौर 52(34) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023

9. विश्व कप नॉकआउट (ODI/T20I) में भारतीय महिलाओं द्वारा 50+ स्कोर

3 – हरमनप्रीत कौर द्वारा
3 – अन्य सभी के द्वारा

10. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम लगातार सातवीं बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची हैं।

11. हरमनप्रीत कौर महिला टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय बनीं।

12. महिला T20 WC नॉकआउट में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:
69 – हरमनप्रीत और जेमिमा बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज
57 – हरमनप्रीत और राउत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010

ये भी पढ़ें- आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बनाई जगह, जानिए किस टीम से होगा सामना?