Placeholder canvas

टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी, जो वनडे और टी20 क्रिकेट में नहीं लगा पाए एक भी छक्का

टीम इंडिया में विस्फोटक बल्लेबाजों की एक बड़ी जमात है। अगर कोई आपसे इस बात का जिक्र करें कि टीम इंडिया में तीन ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जो अभी तक वनडे और टी-20 फॉर्मेट में एक भी सिक्स नहीं जड़ सके हैं।

इस बात पर थोड़ा यकीन करना मुश्किल है मगर इस बात में सौ फ़ीसदी सच्चाई है। ऐसे में आज हम बात करेंगे उन तीन खिलाड़ियों की जो टी20 और वनडे क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं।

1-यजुवेंद्र चहल

chahal tr 1

भारत के स्टार स्पिनर गेंदबाज अजमेर चहल ने साल 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2016 से लेकर आज तक यूज़वेंद्र चहल ने जितनी भी गेंदें खेली हैं। उन गेंदों पर वह एक भी छक्का नहीं मार सकते हैं। यजुवेंद्र चहल ने वनडे क्रिकेट में 90 गेंदे खेली हैं और टी-20 में कुल 11 गेंदें।

लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है। उम्मीद है कि यजुवेंद्र चहल जल्द ही टी20 और वनडे क्रिकेट में छक्का लगाने में कामयाब होंगे। हालांकि, यजुवेंद्र चहल ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी के मुकाबलों में कुल मिलाकर 3 छक्के जड़े हैं।

2-कुलदीप यादव

kuldeep yadav..1

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। इन्हें चाइनामैन के नाम से भी जाना जाता है। टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। मगर हैरानी की बात यह कि अभी भी यजुवेंद्र चहल की तरह उनके भी बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 185 गेंदें खेली हैं लेकिन सिक्स जड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

जबकि वनडे क्रिकेट में 188 और t20 क्रिकेट में 48 गेंद खेलने के बावजूद भी यह बल्लेबाज एक भी छक्का मारने में सफल नहीं हो पाया है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने अब तक कुल 94 मैच खेले हैं। उम्मीद है कि कुलदीप यादव टीम इंडिया में वापसी करके छक्का जड़ेंगे।

3-इशांत शर्मा

ishant sharmaa.1

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य इशांत शर्मा अब तक भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं जड़ सकें हैं। इशांत शर्मा भारत के लिए मौजूदा समय में केवल टेस्ट फॉरमैट ही खेल रहे हैं। साल 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाली इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 1 छक्का मारने में कामयाब हो चुके हैं।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2400 खेली हैं। इसके अलावा उनके नाम टेस्ट फॉर्मेट में एक हाफ सेंचुरी भी दर्ज है। तीनों फॉर्मेट के मुकाबलों को मिलाकर इशांत शर्मा ने अब तक कुल 198 इंटरनेशनल मैच खेले हैं