Placeholder canvas

IND vs SA: क्या हनुमा विहारी को अंपायर ने दे दिया नो बॉल पर आउट? देखिए वीडियो

विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है।

मुकाबले के पहले दिन केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में हनुमा विहारी को टीम प्रबंधन ने मौका दिया। मगर अंपायर की एक गलती नहीं हनुमा विहारी के बड़ी पारी खेलने के अरमानों को धूल कर दिया। हनुमा बिहारी 20 रन बना कर पवेलियन लौटे।

अंपायर के निर्णय से नाखुश नजर आए भारतीय फैंस

आपको बता दें कि विराट कोहली की जगह पर दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतर हनुमा विहारी लय में दिखाई दे रहे थे। तभी कगिसो रबाडा की गेंद पर वेन रासी डूसेन ने उनका कैच लपक लिया।

हनुमा विहारी दूसरे टेस्ट में मिले मौके को भुना सकते थे। मगर कगिसो रबाडा ने 39 वें ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी को वैन डर डूसेन के हाथों लपकवाया। हालांकि, हनुमा विहारी रबाडा की जिस बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौटे उस दौरान कगिसो रबाडा का पैर क्रीज पर था और उनके जूते का पिछला हिस्सा लाइन के अंदर नहीं दिख रहा था। इसी के कारण भारतीय फैंस अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए।

नो बॉल पर विकेट गंवा दिया हनुमा विहारी ने?

कगिसो रबाडा के 39 वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेट गंवाने वाले हनुमा विहारी मुकाबले की पहली पारी में केवल 20 रन ही बना सके। जिस गेंद पर हनुमा विहारी आउट होकर पवेलियन लौटे। वो बाल साफ नो गेंद मालूम हो रही थी।

मगर उस बाल को थर्ड अंपायर ने नजरअंदाज किया। जिसके लिए भारतीय टीम के प्रशंसक अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, धोनी की बराबरी की मगर रहाणे से रह गए पीछे

साउथ अफ्रीका ने भी गवांया खोया एक विकेट

edemगौरतलब है कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट गंवाकर 202 रन बनाए हैं। जबकि पहले दिन बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 35 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 57 गेंदों में 11 रन कीगन पीटरसन 39 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुए हैं। जबकि एडन मार्क्रम 12 गेंदों में 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने हैं।