Placeholder canvas

ICC ने चुनी 2021 की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, बाबर आजम कप्तान, किसी भारतीय को नहीं मिली जगह

ICC Men`s T20I Team of the Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार, 19 जनवरी को आईसीसी मेंस टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है। इस टीम की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। जबकि इस टीम की अगुवाई का जिम्मा बाबर आजम को मिला है।

बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी भी इस टीम का हिस्सा है। बाबर आजम आईसीसी मैच टीम के कप्तान बनाए गए हैं। आईसीसी की इस टीम में एशिया से श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी एशिया का अन्य खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सका है।

बाबर आजम को मिला आईसीसी t20 टीम (ICC Men`s T20I Team of the Year) का नेतृत्व का जिम्मा

1 73बता दें, टीम इंडिया ने साल 2021 के आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया था। इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया अंतिम-चार में भी जगह बनाने में नाकाम रही। टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ ग्रुप में शामिल थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के बाबर आजम को अपना कप्तान बनाए जाने पर कहा, “पाकिस्तान के कप्तान बाबर 2021 में सबसे छोटे प्रारूप में अपने उत्तम दर्जे के खिलाड़ी रहे थे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

2021 में बाबर ने 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 37.56 की औसत से 939 रन बनाए, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे। उनकी कप्तानी की भी प्रशंसा की गई, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को यूएई और ओमान में टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया।”

इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीते साल 2021 में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

batler..1

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बीते साल आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 269 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड का ये बल्लेबाज साल 2021 में 14 मैचों में 65. 44 की औसत के साथ 589 रन बनाने में सफल रहा था। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था।

टॉप पर रहे हैं मोहम्मद रिजवान

rizwan pak

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान साल 2021 में t20 फॉर्मेट में सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 29 मुकाबले खेलकर 1326 रन। इस दौरान उनका औसत 73.66 का और स्ट्राइक रेट 134. 89 का रहा।पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले के दम पर पाकिस्तान की टीम को आईसीसी t20 विश्व कप साल 2021 के सेमीफाइनल में भी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदू हसारंगा ने साबित की अपनी काबिलियत

sri lanka hasranga 2

वानिंदू हसारंगा के लिए साल 2021 बेहतरीन गुजरा। उन्होंने t20 फॉर्मेट में इस साल शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक गेंदबाज के अलावा एक बल्लेबाज के रूप में भी खुद को स्थापित किया। पूरे साल शानदार प्रदर्शन करने वाले वानिंदू हसारंगा ने UAE में पिछले साल खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट अपने नाम किए थे। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने पूरे साल 20 टी20 मैच खेलकर 11.36 की औसत से 36 विकेट लिए इस दौरान उन्होंने 196 रन भी बनाए।

साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी पुरुष t20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है :

टीम : जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोस हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन अफरीदी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने पर Shahid Afridi ने दी प्रतिक्रिया