Placeholder canvas

IND vs SA: अश्विन की मैजिकल बाॅल को नहीं समझ पाए क्विंटन डी कॉक, हो गए क्लीन बोल्ड

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। तीन मुकाबलों की ये सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट जल्द खो दिए थे। पर साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन ने शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 ओवर के बाद 296/4 रन पहुंचा दिया।

लंबे अरसे बाद एक साथ खेल रहे हैं अश्विन और चहल

chahal ashwinटीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन और यजुवेंद्र चहल बतौर स्पिनर खेल रहे हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने अब तक काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

खिलाड़ी अब अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों की क्रिकेट पर फोकस कर रहें है। पेसरो को बेहतरीन ढंग से खेलने वाले डीकॉक आज इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की गेंद पर चकमा खा कर क्लीन बोल्ड हो गए।

अंदर आती हुई गेंद पर पवेलियन लौटे डी कॉक
1 112

भारत के शानदार ऑफ स्पिनर आर अश्विन के सामने क्विंटन डी कॉक कुछ समझ नहीं पाए। क्विंटन डिकॉक जिस गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए वह उसे बैकफुट पर जाकर कट मारना चाहते थे मगर आर अश्विन की गेंद अंदर की तरफ आई और क्विंटन डिकॉक क्लीन बोल्ड हो गए। यह अफ्रीकी पारी का तीसरा विकेट था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड करने के लिए आर अश्विन की खूब तारीफ भी की है।

बावुमा और वैन डेर डूसन के बीच 204 रन की साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका

68 रन में 3 विकेट गवां देने के बाद जहां लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ा चुकी है। वहां साउथ अफ्रीका के कप्तान की कुछ अलग ही मंशा थी। उन्होंने वैन डेर डूसन के साथ 204 रन की शानदार पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह द्वारा बावुमा का विकेट लेने से पहले कप्तान ने 143 गेंदों पर 110 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली। साथ ही वैन डेर डूसन ने केवल 96 गेंदों पर 129 नबाद रन बनाए जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए।