Placeholder canvas

ICC वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया बना नया बादशाह, न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान, जानिए पाकिस्तान की स्थिती

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज जीतने के बाद मेजबान टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 385 रन लगाए थे।।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 295 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 90 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

खत्म हुई न्यूजीलैंड की बादशाहत

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया नहीं तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम को भारत में आठ विकेट से शिकस्त दी थी। सीरीज के पहले मैच में भारत को 12 रनों से जीत मिली थी जबकि अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 90 रनों से हराया है।

सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने कीवी टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग के शीर्ष पायदान से हटाकर खुद नंबर वन की पोजीशन पर काबिज हो गई है। टीम इंडिया के वर्तमान समय में 114 रेटिंग अंक हैं। दूसरी तरफ 111 रेटिंग अंक लेकर न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर खिसक गई है।

ये भी पढ़ें :KKR के धुरंधर ने 30 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई जमकर धज्जियां, तूफानी फिफ्टी ठोक अपनी टीम को दिलाई जीत

वनडे रैंकिंग में सभी टीमों की स्थिति

वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम 114 अंक लेकर शीर्ष पर है। नंबर दो पर इंग्लैंड की टीम है जिसके कुल 113 अंक हैं। तीसरे पर आस्ट्रेलिया की टीम 112 अंकों के साथ हैं। चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम 111 अंक लेकर है। पांचवी नंबर पर पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 अंक लेकर छठे पायदान पर है।

95 अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम सातवें स्थान पर है। 88 अंकों के साथ श्रीलंका आठवें पायदान पर है। 71 अंकों के साथ अफगानिस्तान नौवें स्थान पर है, जबकि 10 वे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम 71 अंक लेकर मौजूद है।

सबसे छोटे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया है टॉप पर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में टॉप पर आने से पहले टी-20 क्रिकेट में शीर्ष पर कायम है। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में नंबर वन नहीं है लेकिन अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन का ताज हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें : भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज