ICC वनडे रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार; जानिए पहले स्थान पर कौन है बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुषों की नई रैंकिंग जारी की है। आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को फायदा हुआ है।

ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज T20 की गेंदबाजों की रैंकिंग में 4 पायदान के फायदे के साथ कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान T20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में आठ की औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं।

गेंदबाजी में इनका है जलवा

tabrez shamsi1वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) पहले नंबर पर बरकरार हैं। श्रीलंका की स्पिनर वानिंदू हसारंगा और इंग्लैंड के आदिल रशीद 1-1 पायदान फिसलकर क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को हुआ नुकसान

aron finchआईसीसी T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) एक पायदान लुढ़ककर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ये कंगारू कप्तान आईपीएल साल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

आरोन फिंच को मेगा नीलामी में खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कन्वे एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडरों में ये अफगानी खिलाड़ी है शीर्ष पर

nabi 2tr

आईसीसी T20 की हरफनमौलाओं की सूची में सबसे अधिक फायदा यूएई के रोहन मुस्तफा को हुआ है। यह खिलाड़ी पांच पायदान की उछाल के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Muhammad Nabi) 265 रेटिंग अंक लेकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। जबकि इनके बाद शाकिब अल हसन और मोईन अली मौजूद हैं।

वनडे रैंकिंग में ये पाकिस्तानी बल्लेबाज है पहले नंबर पर

Babar Azam

आईसीसी द्वारा जारी वनडे फॉर्मेट की नई रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद हैं। जबकि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे पायदान पर हैं।

आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के 811 और रोहित शर्मा के 791 रेटिंग अंक हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।