Placeholder canvas

ICC Rankings: T20 रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार, टाॅप -10 में सिर्फ़ एक भारतीय शामिल

पिछले महीने यानी कि मार्च के लिए आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार हासिल करने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी की T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है।

दूसरी तरफ साल 2021 के पुरुष आईसीसी T20 ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार पाने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) एक स्थान लुढ़ककर नंबर तीन पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी पहुंचे टॉप टेन में

shaheen afridi

दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक मुकाबले की T20 सीरीज में 2 विकेट लेकर T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वह वर्तमान में 634 रेटिंग अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं।

T20 में केएल राहुल 10 वें पायदान पर

RAHUL KL

आपको बताते चलें कि आईसीसी द्वारा जारी T20 फॉर्मेट की रैंकिंग में केवल एक भारतीय बल्लेबाज टॉप टेन में है। दूसरी तरफ ऑलराउंडर और गेंदबाजों की सूची में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। अगर बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो केएल राहुल दसवें स्थान पर हैं।

इस कंगारू गेंदबाज का हो गया नुकसान, ये खिलाड़ी रहा फायदे में

josh hezl

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hezlwood) को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वो एक स्थान से चलकर नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) 1 स्थान की छलांग के साथ नंबर दो पर पहुंच गए हैं।

दूसरी तरफ नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Eri) की रैंकिंग में उछाल देखा गया है। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन किया था। जिसकी बदौलत वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर तीनों रैंकिंग में ऊपर चढ़े हैं।

पीएनजी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 54 रन और 18 रन पर 4 विकेट हासिल करने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज दीपेंद्र सिंह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13 पायदान ऊपर चढ़कर 38 वें, गेंदबाजी में 47 अंकों की उछाल के साथ 135 वें और आलराउंडर की रैंकिंग में 10 स्थानों की बढ़त के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर की रैंकिंग में नामीबिया के जेजे स्मिथ (JJ Smith) 6 स्थान ऊपर चढ़े हैं। ऐसे में वार्ड नंबर चार पर पहुंच गए हैं। नामीबिया के इस खिलाड़ी ने युगांडा के खिलाफ पिछले दिनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था।

टेस्ट रैंकिंग में इस खिलाड़ी को हो गया बड़ा फायदा

keshav mahraj

दूसरी तरफ अगर टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को फायदा पहुंचा है।

ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पिछले दिनों संपन्न हुई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में गेंद और बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में सात स्थानों की उछाल के साथ 21 वें और आलराउंडर की रैंकिंग में 13 वें स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ उनके ही देश के स्पिनर साइमन हार्मर (Simon harmer) भी गेंदबाजों की रैंकिंग में 26 पायदानों बड़ी छलांग लगाते हुए 54 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- Iceland Cricket ने चुनी टीम इंडिया की ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान