Placeholder canvas

यशस्‍वी जायसवाल ने ICC रैंकिंग में मचाया तहलका, टॉप-10 में रोहित शर्मा ने बनाई जगह, देखें नई लिस्ट

ICC Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज दौरे पर काफी लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है।

वहीं विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली है। आपको बता दें कि आईसीसी ने हाल ही में अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बहुत बड़ा फायदा हुआ है तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नुकसान उठाना पड़ा है।

Read More-धोनी के साथी क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया कहर, राशिद खान की गेंदबाजी देख बल्लेबाज के उड़े होश, MI की टीम हारी

टॉप 10 में पहुंचे रोहित शर्मा

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही मौजूद थे लेकिन रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने ऋषभ पंत की जगह ले ली है। रोहित शर्मा को तीन पायदान का फायदा हुआ है। जिस कारण रोहित शर्मा 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो वे नंबर 14 पर हैं। पिछले सप्‍ताह उनकी रेटिंग 700 की थी, जो अब बढ़कर 711 की हो गई है।

यशस्‍वी जायसवाल की शानदार एंट्री

आईसीसी की टेस्‍ट रैंकिंग में यशस्‍वी जायसवाल की शानदार एंट्री आईसीसी की ओर से जो नई टेस्‍ट रैंकिंग जारी की है, उसमें यशस्‍वी जायसवाल ने सीधे 73वें नंबर पर एंट्री की है। वहीं अगर उनकी रेंटिंग की बात की जाए तो वे मौजूदा समय में 420 की रेटिंग लेकर इसमें शामिल हुए हैं।

ऋषभ पंत को हुआ घाटा

आपको बता दें कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं जिस कारण उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। ऋषभ पंत आईसीसी रैंकिंग में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस समय आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन नंबर वन पर बने हुए हैं।

Read More-कभी महेंद्र सिंह धोनी ने सड़क से उठाकर इन 5 खिलाड़ियों को बनाया था स्टार, आज जी रहे गुमनाम जिंदगी