Placeholder canvas

आईसीसी ने चुनी महिला वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग 11, किसी भारतीय को नहीं मिली जगह; देखें लिस्ट

Womens World Cup 2022: हाल ही में न्यूजीलैंड की धरती पर संपन्न हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup 2022 ) का खिताब ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने अपने नाम किया।

उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (England) को मात दी थी। इसके बाद अब आईसीसी ने मोस्ट वैल्युएबल टीम का चुनाव किया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की 4 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रही है।

Elisha Heeli बनी थी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटaus w

ICC ने सोमवार को अपनी मोस्ट वैल्युएबल टीम की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि इस टीम में आस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली एलिसा हिली को जगह मिली है। इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 170 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

मेग लैंनिंग बनी आईसीसी की मोस्ट वैल्युएबल टीम के कप्तान

meg lening

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग को आईसीसी की मोस्ट वैल्युएबल टीम का कप्तान बनाया गया है। और इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की रचेल हेंस एवम् बेथ मूनी भी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी एलिसा हिली ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 509 रन बनाए थे। दूसरी तरफ उनकी साथी खिलाड़ी रचेल हेंस ने 497 रन बनाए थे। टीम इंडिया इस बार के वर्ल्ड कप में लीग चरण से ही बाहर हो गई थी।

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), राचेल हेन्स, बेथ मूनी (सभी आस्ट्रेलिया); लौरा वोल्वार्ट, मैरिज़ान कैप, शबनीम इस्माइल (सभी दक्षिण अफ्रीका); सोफी एक्लेस्टोन, नेट साइवर (दोनों इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), सलमा खातून (बांग्लादेश). बारहवां खिलाड़ी: चार्ली डीन (इंग्लैंड)।

गौरतलब है कि आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों के अंतर से हराते हुए सातवीं बार ट्रॉफी जीती थी। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली (Elisa hili) को प्लेयर आफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया था।

ये भी पढ़ें- बहरीन महिला टीम ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी; 20 ओवर में ठोके 318 रन, कप्तान दीपिका ने जड़े 161 रन