ICC WTC Points Table: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करके टीम इंडिया को हुआ फायदा, जानिए WTC रैंकिग में किस पायदान पर पहुंचा

ICC WTC Points Table: भारत ने बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 238 रनों की कड़ी शिकस्त दी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अपने नाम करते ही टीम इंडिया 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रही। इससे पहले मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों के अंतर से हराया था।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट (Day night) टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा हुआ है। टीम इंडिया WTC की पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

icc wtc

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के अभी भी 7 मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में इंडिया बाकी बचे इन मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बना सकती है।

शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक नहीं हारी है इस सत्र में एक भी मुकाबला

tim pen sorry

अगर बात करें वर्तमान अंकतालिका (ICC WTC Points Table) की तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर मौजूद है जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के 77.77 प्रतिशत और पाकिस्तान के 66.66 प्रतिशत अंक है। कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।

11 में से 6 जीत के चौथे स्थान पर है भारत

images 1 1दक्षिण अफ्रीका की टीम WTC की अंक तालिका (ICC WTC Points Table) में तीसरे स्थान पर है जबकि भारत 58.33 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया अब तक WTC के इस सत्र में 11 मुकाबले खेलकर 6 में जीत हासिल की है और उसके कुल 77 अंक हैं।

आपको बता देगी अंक तालिका में जीत के प्रतिशत के हिसाब से प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। ऐसी स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों से पीछे चल रहा है।

2021 से 2023 तक चलेगी ICC की ये चैंपियनशिप

टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण साल 2021 से लेकर 2023 के बीच खेला जाना है। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मुकाबला ड्रा होने पर 4 अंक और मैच टाई होने पर 6 पॉइंट मिलती हैं।

जबकि मुकाबला जीतने पर 100%, मैच टाई होने पर 50% और ड्रा होने पर 33.33 फीसदी और मुकाबला हारने पर शून्य अंक प्रदान किए जाते हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 24 अंक और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 60 अंक प्रदान किए जाने की सुविधा होती है।

गौरतलब है कि वर्तमान में चल रही इस चैंपियनशिप में टीम इंडिया को इंग्लैंड की सरजमीं पर जुलाई माह में एक टेस्ट मुकाबला खेलना है। इसके बाद भारत नवंबर- दिसंबर महीने में 2 मैच खेलेगा और फिर अगले साल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 4 मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें –  IND vs SL : बेंगलुरु टेस्ट में भारत की शानदार जीत, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकाॅर्ड