Placeholder canvas

अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी Gujarat Titans, तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

IPL 2022: दो में से एक नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम की तैयारी को एक झटका तब लगा जब जैसन रॉय ने अपना नाम आईपीएल से वापिस ले लिया उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज को रखा है।

अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

1. शुभमन गिल

images 3

Gujarat Titans द्वारा इस युवा बल्लेबाज को ड्राफ्ट पिक के रूप में चुना गया था। शुभमन गिल अभी तक कोलकाता फ्रेंचाइजी के लिए शानदार करते आ रहे थे। पर उन्हें टीम द्वारा रिटेन नहीं किया गया।

शुभमन ने अभी तक 58 आईपीएल खेले है जिसमें उन्होंने 123 की स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए है। जैसन रॉय के आईपीएल से नाम वापिस लेने के बाद टीम को अपने इस युवा बल्लेबाज से बहुत उम्मीद होगी।

2. मैथ्यू वेड

images 6 2

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20I विश्व कप के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी। टीम उन्हें जेसन के बदले बतौर ओपनर इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने 45 टी20I परियों में 130 की स्ट्राइक रेट से 789 रन बनाए है। टीम को उम्मीद होगी कि वह अपने वर्ल्ड कप के फॉर्म आगे बढ़ाये।

3. रिद्धिमान शाह

images 8 1

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को शुरुआत में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि डेविड मिलर कुछ मैचों के बाद टीम का हिस्सा बनेंगे ऐसे में रिद्धिमान शाह टीम के काम आ सकते है। उनके पास 133 आईपीएल का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 128 की औसत से 2110 रन बनाए है।

4. रहमानुल्लाह गुरबाज

images 1 3

रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को चुना है। गुरबाज ने 20 टी20I में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 138 की स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के काम आ सकती है।

5. हार्दिक पांड्या

images 10 1

नम्बर 5 में टीम के कप्तान बतौर पिंच हिटर और फिनिशर बल्लेबाजी करने के सबसे उम्दा उम्मीदवार होंगे। हार्दिक पिछले कुछ समय से इंजरी से रिकवरी के वजह से क्रिकेट से दूर थे। उनका 2021 सीजन भी अच्छा नहीं गया जिस कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया।

उम्मीद है कि Gujarat Titans के कप्तान के रूप में वह एक बार फिर अपने फॉर्म में वापिस आएंगे और गेंदबाजी भी करंगें। उनके नाम 92 आईपीएल में 150 की भी ऊपर को स्ट्राइक रेट से 1476 रन है। उनके नाम आईपीएल में 42 विकेट भी है।

6. राहुल तेवतिया

images 11 1पिछले कुछ आईपीएल में राहुल अपनी फिनिशिंग एबिलिटी के साथ साथ शानदार गेंदबाजी का सबूत भी दे चुके है। जिस कारण गुजरात फ्रेंचाइजी (Gujarat Titans) ने उनके ऊपर 9 करोड़ रुपये खर्च किये है। 48 आईपीएल में उनके नाम 521 रन है और 32 विकेट भी है। वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है।

7. विजय शंकर

images 19 1

ये आल राउंडर टीम की बल्लेबाजी को गेहराई देगा। विजय कुछ समय से अपनी फिटनेस से जुंझ रहे है उम्मीद है कि वह अपनी फॉर्म वापिस पाएंगे। 47 आईपीएल में उनके नाम 712 रन और 9 विकेट है। उनके ये रन 126 की स्ट्राइक रेट से आये  है।

8. राशिद खान

images 33 6

अफगानिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी को ड्राफ्ट पिक के रूप में चुना गया था। अपनी गेंदबाजी से वह किसी को भी मुश्किल में डाल सकते है। टीम में उनके होने से विपक्षी टीम को बड़े रन बनाने में मुश्किल होगी। 76 आईपीएल में उनके नाम 93 विकेट है। खास बात ये है कि उनका इकोनॉमी रेट इस दौरान केवल 6.3 रहा है।

9. मोहम्मद शमी

images 34 8

पंजाब के लिए आईपीएल में कुछ साल से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा। उनके नाम 77 आईपीएल में 79 विकेट है। वह डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करते है। पिछले तीन आईपीएल सीजन में उन्होंने 58 विकेट लिए है। वह Gujarat Titans टीम के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकते है।

10. लॉकी फर्ग्यूसन

images 35 9

10 करोड़ की बड़ी रकम में Gujarat Titans फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। 22 मैचों में उनके नाम 24 विकेट है। शमी और उनकी जोड़ी टीम के काफी काम आ सकती है।

11. रवि श्रीनिवासन साई किशोर

download 1

तमिलनाडु के इस स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज को 3 करोड़ रुपये की बड़ी राशि मे खरीदा गया है। उनके नाम 38 टी20 में 43 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 6 रन देकर 4 विकेट लेने का है। ये युवा गेंदबाज टीम का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के रूप में उभर सकता है।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी मुम्बई इंडियंस, तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है प्रबल दावेदार