आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत में होगा दो वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान भी बना होस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि आईसीसी ने 2024 से लेकर 2031 के बीच में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप (एकदिवसीय) के मेजबान देशों के नाम का ऐलान किया है। भारत के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात यह है कि इस दौरान भारत 3 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

इनमें 2026 का T-20 विश्व कप, 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में एकदिवसीय विश्व कप शामिल है। इंडिया साल 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा तो वहीं 2031 में भारत बांग्लादेश के साथ मिलकर एकदिवसीय विश्वकप के आयोजन का जिम्मा संभालेगा।

पहली बार अमेरिका खेला जाएगा टी-20 विश्व कप

आईसीसी

आईसीसी ने अगले कुछ सालों के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 2024 से लेकर 2031 के बीच हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन होगा। आईसीसी पहली बार यूएसए में 2024 का T20 वर्ल्ड कप आयोजित करेगी। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज भी इस आयोजन की सह मेजबानी करेगा। जबकि साल 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।

साल 2031 के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश करेंगे

आईसीसी

इसी क्रम में साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका जिंबाब्वे और नामीबिया वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे। उसके ठीक 1 साल बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मिलकर T-20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 2015 में 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी कर चुके हैं। 2030 में इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड मिलकर t20 विश्व कप की सह मेजबानी करेंगे वहीं साल 2031 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी आईसीसी ने भारत को सौंपी है। भारत बांग्लादेश के साथ मिलकर 2031 के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए आईसीसी ने वेन्यू का एलान कर दिया है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के ऊपर खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी। आईसीसी ने उन सात जगहों घोषणा की है जहां पर इस टूर्नामेंट के 45 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में खेले जाएंगे।  टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मुकाबले 9 नवम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाएंगे।

आईसीसी द्वारा आयोजित क्रार्यक्रम की पूरी लिस्ट

2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका
2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश

ये भी पढ़ें- आईसीसी ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग XI, एक भी भारतीय को जगह नहीं, PAK प्‍लेयर बना कप्तान