Placeholder canvas

आईसीसी ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग XI, एक भी भारतीय को जगह नहीं, PAK प्‍लेयर बना कप्तान

14 नवंबर को न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मुकाबले के बाद आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट की करारी शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाली बात यह है कि उसने जो टीम चुनी है उसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी बेस्ट प्लेइंग इलेवन की कमान सौंपी है।

ये खिलाड़ी बैटिंग क्रम को देंगे मजबूती

images 2021 11 15T154040.224

आईसीसी ने अपनी इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर और जोस बटलर को टीम में शामिल किया है। जबकि मध्यक्रम में इन दिग्गजों को जगह दी है। मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, चौथे नंबर पर श्रीलंका के चरिथ असलंका, नंबर 5 पर बैटिंग के लिए साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम, जबकि नंबर 6 पर आईसीसी ने अपनी टीम में इंग्लैंड के मोइन अली को रखा है। गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी ने अपनी इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन एशिया से सिर्फ चार खिलाड़ी ही चुने हैं।

ये है आईसीसी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बॉलर

zampa 1

आईसीसी ने गेंदबाजी के लिए अपनी टीम में तीन गेंदबाजों के साथ दो स्पिनरों को शामिल किया है। आईसीसी के गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा फाइनल मुकाबले में 3 विकेट हासिल करने वाले जोश हेजलवुड, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बौल्ट और साउथ अफ्रीका के एनरिच नॉर्टजे संभालेंगे। वही श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा आईसीसी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पिनर गेंदबाज शामिल किए गए हैं।

जबकि सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी को इस टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

ये भी पढ़ें- टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली? रवि शास्त्री ने दिया सटीक जवाब

आपको बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के 1 ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ते हुए पाकिस्तान को हार के मुंह में धकेल दिया था।

आईसीसी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है :

आईसीसी की टी-20 वर्ल्ड कप बेस्ट प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, बाबर आजम (कप्तान), चरिथ असलंका, एडेन मार्करम, मोईन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जाम्पा, जोस हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिच नोर्ट्जे, और शाहीन अफरीदी (12वें खिलाडी के तौर पर टीम में शामिल किये गये हैं)।