Placeholder canvas

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में भारत पर धीमी ओवरगति के लिये लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से मात देकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। यह मैच पिछले साल खोली गयी सीरीज का आखिरी मुकाबला था, जिसे पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान इस मैच को खिलाया गया। भारत के पास ये मैच जीत कर 15 साल बाद इंग्लैंड को सीरीज में हराने का मौका था, जो उनके हाथ से निकल गया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम को कई नुकसान हुए हैं।

भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दो अंक भी काट लिए गए हैं। डब्ल्यूटीसी के प्वॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया तीसरे स्थान से फिसल कर चौथे स्थान पर चली गयी है, जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना टीम इंडिया के लिये काफी मुश्किल हो गया है।

आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया, जब भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के के अनुसार हर एक ओवर कम रहने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की शर्तो की धारा 16.11.2 के अनुसार ऐसे हर ओवर पर एक अंक काटा जाता है, लिहाजा भारत के दो अंक काटे गए।’ भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली, लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।