इंग्लैंड से टेस्ट में मिली हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को पड़ी दोहरी मार

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पीछे हो गयी है। एजबेस्टन टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया पर दोहरी मार पड़ी है, जिससे उबरना अब टीम के लिये काफी मुश्किल होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया को एक पायदान का नुकसान हुआ है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम अब तीसरे से चौथे नंबर पर फिसल गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भारत को रिप्लेस किया है और अब पाकिस्तान ने तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है।

इसके अलावा टीम इंडिया के दो पॉइंट्स भी काट लिए गए हैं। स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया को दोहरी मार झेलनी पड़ी है। ऐसे में टीम इंडिया के पॉइंट्स भी अब 75 हो गए हैं, जो एजबेस्टन टेस्ट से पहले 77 थे। साथ ही भारतीय टीम का सक्सेस रेट 52.08 प्रतिशत है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा सीजन 2021 से 2023 तक चलेगा. इस दौरान टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे। वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे। किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे।

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले साल पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखरी मुकाबला कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। ये टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया। इस तरह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई।

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम ने 3 विकेट गंवाकर 378 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। जो रूट ने नाबाद 142 और बेयरस्टो ने 114 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया था।