Placeholder canvas

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

IND vs AUS:  भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट मुकाबले में भी पराजित किया है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मुंह की खानी पड़ी है।

ऐसे में अब भारतीय टीम चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 263 रन लगाने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में महज 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत के लिए इस मुकाबले में बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट झटके थे और अब उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट चटका डाले हैं। भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए कुल 115 रन बनाने थे, जिसे टीम इंडिया ने 26 ओवर 4 गेंदों में 4 विकेट खोकर पा लिया।

केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी

दिल्ली टेस्ट मुकाबले से पहले नागपुर टेस्ट पता करने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के उपकप्तान केएल राहुल बगैर खाता खोले दूसरी पारी में पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 गेंदों पर 31 रन कूट डाले। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले।

दूसरी पारी में ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी खोने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत स्कोरबोर्ड को चलाएं रखा।

विराट कोहली 31 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने 6 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया जबकि केएस भरत भी नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 23 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के साथ पुजारा-राहुल फेल, अय्यर भी आउट

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई मेहमान टीम

तीसरे दिन अपनी पारी 61 रनों से आगे शुरू करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 52 रन जोड़कर आज अपने 9 विकेट खो दिए थे। मेहमान टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए जबकि लबुशेन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ देर तक पिच पर संघर्ष किया लेकिन अन्य खिलाड़ियों का अपेक्षित सहयोग न मिलने के बाद यह खिलाड़ी भी आउट होकर पवेलियन लौटे और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा।

जिसे टीम इंडिया ने 26 ओवर 4 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली लगातार दो टेस्ट जीतों के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दिशा में कदम भी बढ़ा दिए हैं।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए कातिलाना गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले उन्होंने पहले इस मुकाबले में भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। रविंद्र जडेजा के अलावा दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश चार और तीन विकेट हासिल किए थे।

दिल्ली टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट में दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन पूरे कर लिए है।

2. इसके साथ ही विराट कोहली दूसरे भारतीय और दुनिया में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जो 250 इनिंस से भी कम में यह कारनामा कर दिखाया है।

3. विराट कोहली ने 25 हजार रन पूरा करते ही सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने 576 पारियों में ये रिकाॅर्ड हासिल किया था लेकिन कोहली ने ये उपलब्धि 249वीं पारी में ही हासिल कर ली है।

4. वहीं विराट कोहली दुनिया में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

5. इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर – 34357 रन, 2. कुमार संगकारा- 28016 रन, 3.रिकी पोंटिंग – 27483 रन, 4. महेला जयवर्धने – 25957 रन, 5. जैक कालिस – 25534 रन, 6. विराट कोहली – 25000 रन

6. रवींद्र जडेजा कंगारू टीम के खिलाफ 5 बार पारी में 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट झटक चुके हैं।

7. भारत में हुई पिछली 3 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने कमाल किया है और कंगारुओं को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया.

8. रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन,

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत में) • साल 2012-13: 4 मैच, 24 विकेट, 17.45 औसत
  • साल 2016-17: 4 मैच, 25 विकेट, 18.56 औसत
  • साल 2022-23: 2 मैच, 17 विकेट, 11.23 औसत (सीरीज जारी)

9. रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया में)

  • • साल 2018-19: 2 मैच, 7 विकेट, 28.57 औसत
  • • साल 2020-21: 2 मैच, 7 विकेट, 15.00 औसत

10. रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर नंबर-1 हैं और उनका प्रदर्शन इसी की गवाही भी देता है।

11. दिल्ली टेस्ट में दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाए। वे भारत के ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम ओवरों में 7 विकेट लिए।

12. भारत को WTC के फाइनल में सीधे क्वालिफाई करने के लिए बचे 2 टेस्ट में से एक जीतना है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम बचे दोनों मैच हार जाती है, तो वह फाइनल की रेस से बाहर भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 62 रन की बढ़त