IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 62 रन की बढ़त
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 62 रन की बढ़त

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दिल्ली में हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया इस वक्त बैकफुट पर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत पर 62 रनों की लीड ले चुका है।

दूसरी पारी में गिरा ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है। फिलहाल 1 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 61 रन बना चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 39 और मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौूजद है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत पर 62 रनों की लीड ले चुका है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 का जारी हुआ शेड्यूल, धोनी और हार्दिक के टीम के बीच पहला मुकाबला, जानिए कब होगा फाइनल

262 रनों पार सिमटी टीम इंडिया

इसके पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए, जिन्होंने 74 रन की पारी खेल। एक समय जब लग रहा था कि टीम इंडिया जल्द आउट हो सकती है तो उस समय अक्षर पटेल संकट मोचक की तरह आए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

अक्षर पटेल के अलावा विराट कोहली ने 44 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा 26 रन और आर अश्विन ने 37 रन की अहम पारी खेली। हालांकि टीम इंडिया के जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। वो चेतेश्वर पुजारा रहे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा केएल राहुल का भी प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। वो महज 17 रन बनाकर आउट हुए।

नाथन लायन ने झटके 5 विकेट

बात अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की करें तो नाथन लायन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने 5 विकेट झटके। इसके अलावा मर्फी ने 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाड़ी ने 164 के स्ट्राइक से मचाया तूफान, बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार