Placeholder canvas

आईपीएल 2023 का जारी हुआ शेड्यूल, धोनी और हार्दिक के टीम के बीच पहला मुकाबला, जानिए कब होगा फाइनल

आईपीएल 2023: भारत का बहुप्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) के अगले सत्र का कार्यक्रम बीसीसीआई ने सार्वजनिक कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। पूरे सत्र के दौरान कुल 70 मुकाबले 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे। सभी 10 टीमों को दो समूहों में बांटा गया है।

एक ग्रुप में 5 टीमें और दूसरे ग्रुप में भी 5 टीमें रहेंगी। पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) आमने-सामने होंगी। जबकि आईपीएल टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर 2 अप्रैल को खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के अगले सीजन में कुल मिलाकर 18 डबल हेडर होंगे।

टूर्नामेंट में 3 साल बाद देखने को मिलेगा पहले जैसा

आईपीएल के अबकी के सीजन में 3 साल पहले वाला होम और अवे फॉर्मेट होगा। ऐसे में प्रत्येक टीम मुकाबला घरेलू मैदान पर जबकि दूसरा मुकाबला दूसरी टीम के डोमेस्टिक ग्राउंड पर खेले गी। इस तरह से आईपीएल की प्रत्येक टीम 7 मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी जबकि सात मुकाबले अवे ग्राउंड पर खेलेगी।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बढ़ा था विवाद

पिछला आईपीएल सत्र खेला गया था भारत में

आपको बताते चलें कि पिछले आईपीएल सीजन का आयोजन भारत ने किया गया था। दौरान गिने-चुने मैदानों पर टूर्नामेंट खेला गया था। लेकिन अब जब कोरोना का भय समाप्त हो चुका है तो ऐसे में एक बार फिर पूरे देश भर में आईपीएल के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। कोरोना के दौर में 2020 और 2021 का आईपीएल यूएई में खेला गया था।

गौरतलब है कि पिछले साल का आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात आइटम्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। जहां पर गुजरात की टीम ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज करके पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी।

इसके अलावा पिछले सीजन में दोनों टीमों की एंट्री हुई थी। एक गुजरात टाइटंस और एक लखनऊ सुपरजाइंट्स। दोनों ने टीमों में से गुजरात का सफर शानदार रहा था और उसने टूर्नामेंट का फाइनल जीता था जबकि लखनऊ की टीम ग्रुप चरण से ही आगे बढ़ पाई थी।

ये भी पढ़ें :आईपीएल नीलामी में मंयक अग्रवाल के लिए पंजाब समेत 3 टीमों में दिखी जंग, 8 गुना अधिक दाम देकर इस टीम ने मारी बाजी