Placeholder canvas

IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, रविंद्र जडेजा के बाद रोहित शर्मा ने किया कमाल, टीम इंडिया का स्कोर 77/1

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम आज पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मात्र 177 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए।

ऐसे में टीम इंडिया पहले दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया से 100 रन से पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगभग पहुंच ही चुका हैं इस मायने में भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहद अहम है।

रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी

कप्तान रोहित शर्मा ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 69 गेंद का सामान करते हुए 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्के निकले। फिलहाल वो क्रीज पर मौजूद हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं। वो पहले टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी पारी खेलने में कामयाब होंगे।

रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने 20 रन बनाए, हालांकि वो आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस वक्त रोहित शर्मा के साथ आर अश्विन हैं।

रविंद्र जडेजा ने जल्द तीन विकेट ले करवाई वापसी

लंच के अपने स्कोर 76/2 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को रविंद्र जडेजा ने लगातार अंतराल पर तीन झटके दे बैकफुट पर डाल दिया। उन्होंने 15 रन के अंदर तीन विकेट लिए> उनके दो विकेट दो लगातार दो डिलीवरी में आए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले को पछाड़ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

जिसके बाद एलेक्स केरी और पीटर हैंडस्कॉम्ब ने पारी को संभालने की कोशिश की। इन दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। एलेक्स ने मात्र 33 रन पर 36 दिन बनाए। पर इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स को बोल्ड कर अपना 450 वा विकेट लिया।

रविंद्र जडेजा ने लिया पांच विकेट हॉल, ऑस्ट्रेलिया 177 पर ऑल आउट

एलेक्स का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी एक बार फिर बिखर गई। उसके बाद टीम अपने टोटल स्कोर ने केवल 15 रन जोड़ ऑल आउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने जहां अपनी वापसी को यादगार बनाया। उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया वहीं अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए।

भारतीय तेज गेंदबाज शमी और सिराज ने एक एक विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल एक भी विकेट नहीं ले पाए। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज डक पर आउट हुए। जबकि तीन केवल एक रन बना कर आउट हुए।

ये भी पढ़ें- 32 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला खामोश, 7वें नंबर पर केकेआर के धुरंधर ने मचाया गदर, शाकिब अल हसन की टीम हारी