Placeholder canvas

IND vs AUS : दूसरे दिन का खेल खत्म, रोहित शर्मा के बाद जडेजा-अक्षर का धमाल, टीम इंडिया का स्कोर 321/7

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 321/7 रन लगा लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में अब तक 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (66) शानदार अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए। जबकि उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल (52) भी क्रीज पर हैं।

कप्तान रोहित का शानदार शतक

ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार पारी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 215 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाए। टेस्ट मुकाबले के पहले दिन रोहित शर्मा 56 रनों पर नाबाद थे उन्होंने अपनी इस पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक में तब्दील किया। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का नौवा शतक जड़ दिया है।

गेंद के बाद जडेजा ने अब बल्ले से भी कंगारुओं को किया परेशान

नागपुर टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा का जादू देखने को मिला। लंबे अरसे बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए कुल 5 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास तो रवींद्र जडेजा ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने के बाद जडेजा ने बल्ले से भी कंगारू टीम के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाएं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रविंद्र जडेजा 185 गेंदों पर 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से आठ चौके निकल चुके हैं।

अक्षर पटेल के बल्ले से निकला शानदार अर्धशतक

मुकाबले में रविंद्र जडेजा का शानदार साथ देने वाले अक्षर पटेल भी अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इस भारतीय खिलाड़ी ने 96 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर पटेल के बल्ले से अब तक इस पारी में कुल 8 चौके निकल चुके हैं।

177 रनों पर ढेर हो गई थी कंगारू टीम

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 63.5 ओवर में177 रन बनाकर लुढ़क गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 49 रन लबुशेन ने बनाए।

जबकि भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा पांच विकेट रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को मिली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर ने अकेले मचाया बल्ले से गदर, सेमीफाइनल में हारी जोस बटलर की टीम