Placeholder canvas

IND vs AUS : ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने बदल दिया धोनी का बनाया नियम, हार्दिक पांड्या ने निभाया साथ, देखें वीडियो

India vs Australia 3rd T20: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर चुकी है। इस दौरान टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे। इसी दौरान रोहित शर्मा ने धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा बनाया गया एक पुराना नियम बदल कर रख दिया है। इस निर्णय ने उनका बखूबी साथ हार्दिक पांड्या ने भी निभाया है।

आपको बताते चलें कि एम एस धोनी ने अपने समय में एक नई पहल की थी। धोनी द्वारा शुरू की गई पहल यह थी कि जब भी कभी टीम ट्रॉफी जीती तो किसी युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी हाथ में पकड़ आई जाती थी। विराट कोहली ने धोनी की इस परंपरा को आगे बढ़ाया। मगर अब रोहित शर्मा ने इसमें बदलाव कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को पकड़ाई। आपको बताते चलें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2022 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में दोबारा वापसी की है।

उम्र के लिहाज से सबसे सीनियर है कार्तिक

kartik s

वर्तमान में भारतीय टीम की स्क्वायड में शामिल दिनेश कार्तिक सबसे सीनियर एवं अनुभवी प्लेयर हैं। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2004 में किया था। इसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जिसके बाद उन्होंने आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोबारा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। और तब से वह लगातार भारतीय टीम का नियमित तौर पर हिस्सा है।

यहां पर आपको बता दें कि कार्तिक की वापसी सिर्फ T20 टीम में हुई थी। वर्तमान में भारत की T20 टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत (Rishabh pant) के रूप में दो विकेट कीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। समय-समय पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों को टीम की जरूरत के अनुसार उपयोग में लाते हैं।

दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबले खेल कर केवल 17 रन ही बना पाए लेकिन उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले में 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में दिनेश कार्तिक टीम के लिए फिनिशर का काम करते हुए अपनी भूमिका का आनंद उठा रहे हैं।

मुस्कुराते हुए कार्तिक ने उठाई ट्रॉफी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा कार्तिक को ट्रॉफी थमाए जाने के बाद पहले कार्तिक इनकार करने की मुद्रा में नजर आए लेकिन इस दौरान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ उन्हें ट्रॉफी पकड़ाई। इस पूरे वाकए का वीडियो भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल पेज पर साझा किया है।

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है हार्दिक पांड्या और आरस में दिनेश कार्तिक को पकड़कर लाते हुए देखे जा सकते हैं और रोहित शर्मा उन्हें ट्रॉफी देते हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक को ट्रॉफी ऊपर उठाने के लिए कहते हैं। जिसके बाद मुस्कुराते हुए दिनेश कार्तिक अपने हाथों में ट्रॉफी को लहराते हैं।

India vs Australia 3rd T20

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या के चौके की बदौलत जीत हासिल की थी। सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने अच्छा कम बैक करते हुए लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, कोहली-हार्दिक ने ऐसे दिखाया कमाल और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत